होम / Use Toothpaste For Cleaning : जानिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल आप और किस काम के लिए कर सकते हैं

Use Toothpaste For Cleaning : जानिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल आप और किस काम के लिए कर सकते हैं

BY: • LAST UPDATED : April 13, 2023

इंडिया न्यूज, Use Toothpaste For Cleaning : टूथपेस्ट हर घर में इस्तेमाल होनी वाली चीज है। इससे हम अपने दांतो की सफाई करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है आप अपने टूथपेस्ट का इस्तेमाल र्सिफ दांतो को साफ करने के लिए ही नहीं बल्कि और भी बहुत सी चीजों को साफ करने के लिए कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ एैसी जानकारी देने जा रहे हैं आइए जानते हैं।

सिंक की सफाई के लिए

बाथरूम सिंक एक ऐसा स्थान है जो दो-तीन दिन बाद गंदा हो ही जाता है, क्योंकि ब्रश करने और चेहरा साफ करने के सिंक का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में सिंक की सफाई करने के लिए बाथरूम में कोई प्रोडक्ट नहीं है तो आप टूथपेस्ट की मदद से सिंक को एकदम क्लीन कर सकते हैं।

Use Toothpaste For Cleaning

  • इसके लिए सबसे पहले 1 बाउल में 1/2 कप पानी को डालें।
  • अब इसमें 2-3 चम्मच टूथपेस्ट को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद मिश्रण को सिंक पर डालकर लगभग 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।

बाथरूम से साबुन का दाग साफ करने के लिए

बाथरूम की दीवार, सिंक या फर्श आदि चीजों पर साबुन का दाग लगना कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि जब भी साबुन का इस्तेमाल करते हैं तो साबुन छिटका इन चीजों पर जरूर पड़ता है और दाग लग जाता है। ऐसे में इन चीजों पर लगे दाग को साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले दाग वाले स्थान पर टूथपेस्ट को लगाकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अब क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
  • आप चाहें तो सॉफ्ट कपड़े पर टूथपेस्ट को डालकर रब सकते हैं। इससे दाग साफ हो जाता है।

टॉयलेट वाटर टैंक की सफाई करें

अगर कोई बाथरूम क्लीनिंग प्रोडक्ट्स नहीं है तो टूथपेस्ट की मदद से सिर्फ टॉयलेट वाटर टैंक ही नहीं बल्कि, इसके इस्तेमाल से टॉयलेट सीट को भी साफ कर सकते हैं। इससे वाटर टैंक के अंदर मौजूद गंदगी को भी साफ कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

अपनी टॉयलेट को साफ रखने के कुछ ज़रूरी टिप्स | Perfect Toilet Cleaning Tips  You Must Know - Hindi Boldsky

  • इसके लिए 1 बाउल में 1/2 कप पानी को डालें।
  • अब इसमें 2-3 चम्मच टूथपेस्ट को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और टॉयलेट सीट पर डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • कुछ देर बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
  • इसी तरह घोल तैयार करके टॉयलेट वाटर टैंक के अंदर डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • कुछ समय बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।

इन कामों भी कर सकते हैं टूथपेस्ट का इस्तेमाल

टूथपेस्ट के इस्तेमाल से बाथरूम की अन्य कई मुश्किल कामों को भी आसान बना सकते हैं। अगर बाथरूम के शीशे पर बार-बार फोग जमता है तो उसे टूथपेस्ट से साफ कर सकते हैं।

टूथपेस्ट के इस्तेमाल से साबुन और शैम्पू स्टैंड को भी आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके अलावा बाथरूम टब या बाल्टी पर मौजूद गंदगी को साफ करने के लिए भी टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Face Yoga For Plump Cheeks : अगर आप भी हैं अपने मोटे गालों से परेशान तो ये फेस योगा करेंगे आपकी मदद

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT