Use Toothpaste For Cleaning : जानिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल आप और किस काम के लिए कर सकते हैं

इंडिया न्यूज, Use Toothpaste For Cleaning : टूथपेस्ट हर घर में इस्तेमाल होनी वाली चीज है। इससे हम अपने दांतो की सफाई करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है आप अपने टूथपेस्ट का इस्तेमाल र्सिफ दांतो को साफ करने के लिए ही नहीं बल्कि और भी बहुत सी चीजों को साफ करने के लिए कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ एैसी जानकारी देने जा रहे हैं आइए जानते हैं।

सिंक की सफाई के लिए

बाथरूम सिंक एक ऐसा स्थान है जो दो-तीन दिन बाद गंदा हो ही जाता है, क्योंकि ब्रश करने और चेहरा साफ करने के सिंक का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में सिंक की सफाई करने के लिए बाथरूम में कोई प्रोडक्ट नहीं है तो आप टूथपेस्ट की मदद से सिंक को एकदम क्लीन कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले 1 बाउल में 1/2 कप पानी को डालें।
  • अब इसमें 2-3 चम्मच टूथपेस्ट को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद मिश्रण को सिंक पर डालकर लगभग 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।

बाथरूम से साबुन का दाग साफ करने के लिए

बाथरूम की दीवार, सिंक या फर्श आदि चीजों पर साबुन का दाग लगना कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि जब भी साबुन का इस्तेमाल करते हैं तो साबुन छिटका इन चीजों पर जरूर पड़ता है और दाग लग जाता है। ऐसे में इन चीजों पर लगे दाग को साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले दाग वाले स्थान पर टूथपेस्ट को लगाकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अब क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
  • आप चाहें तो सॉफ्ट कपड़े पर टूथपेस्ट को डालकर रब सकते हैं। इससे दाग साफ हो जाता है।

टॉयलेट वाटर टैंक की सफाई करें

अगर कोई बाथरूम क्लीनिंग प्रोडक्ट्स नहीं है तो टूथपेस्ट की मदद से सिर्फ टॉयलेट वाटर टैंक ही नहीं बल्कि, इसके इस्तेमाल से टॉयलेट सीट को भी साफ कर सकते हैं। इससे वाटर टैंक के अंदर मौजूद गंदगी को भी साफ कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • इसके लिए 1 बाउल में 1/2 कप पानी को डालें।
  • अब इसमें 2-3 चम्मच टूथपेस्ट को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और टॉयलेट सीट पर डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • कुछ देर बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
  • इसी तरह घोल तैयार करके टॉयलेट वाटर टैंक के अंदर डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • कुछ समय बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।

इन कामों भी कर सकते हैं टूथपेस्ट का इस्तेमाल

टूथपेस्ट के इस्तेमाल से बाथरूम की अन्य कई मुश्किल कामों को भी आसान बना सकते हैं। अगर बाथरूम के शीशे पर बार-बार फोग जमता है तो उसे टूथपेस्ट से साफ कर सकते हैं।

टूथपेस्ट के इस्तेमाल से साबुन और शैम्पू स्टैंड को भी आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके अलावा बाथरूम टब या बाल्टी पर मौजूद गंदगी को साफ करने के लिए भी टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Face Yoga For Plump Cheeks : अगर आप भी हैं अपने मोटे गालों से परेशान तो ये फेस योगा करेंगे आपकी मदद

Connect With Us : Twitter, Facebook

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Haryana Mandi News : धान और बाजरा की चल रही खरीद के लिए किसानों को इतने..करोड़ रुपए का किया भुगतान 

अब तक 41,07,115 मीट्रिक टन धान मंडियों में पहुंचा, 38,54,881 मीट्रिक टन की हो चुकी…

57 mins ago

Indian-Origin German MP Rahul Kumar सहित प्रतिनिधिमंडल ने किया पुलिस मुख्यालय का दौरा, जानिए किन चुनौतियों पर हुई चर्चा 

हरियाणा पुलिस की उत्कृष्ट कार्यप्रणाली तथा बेस्ट प्रैक्टिसेज के बारे में जानकारी की प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय…

1 hour ago

Cleanliness Survey Ranking में हरियाणा को टॉप रैंकिंग में लाना लक्ष्य, क्या है सरकार की सॉलिड प्लानिंग ?

मुख्यमंत्री ने जिला नगर आयुक्तों और नगर निगम आयुक्तों के साथ की अहम बैठक अधिकारियों…

1 hour ago