होम / Vastu Tips for Kitchen: भगवान को भोग लगाकर खाने से घर में आती है सुख-शांति और समृद्धि

Vastu Tips for Kitchen: भगवान को भोग लगाकर खाने से घर में आती है सुख-शांति और समृद्धि

• LAST UPDATED : January 2, 2023

इंडिया न्यूज़,Vastu Tips for Kitchen: वास्तु शास्त्र में घर की रसोई और वहां बनने वाले भोजन को लेकर कई बातें बताई गई हैं। इसका पालन कर व्यक्ति अपने जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक रसोई में खाना बने तो सबसे पहले भगवान को भोग लगना चाहिए। ऐसा करने से घर में हमेशा सुख-शांति और समृद्धि बनी र

घर में कभी क्लेश नहीं रहता

ज्योतिषाचार्य पंडित वासुदेव शर्मा के मुताबिक रसोई को लेकर वास्तु शास्त्र में विशेष नियम हैं। इसका पालन करने से धन, वैभव और सुख शांति को प्राप्त किया जा सकता है। घर के सदस्यों का स्वास्थ्य साल भर अच्छा रहता है। प्रतिदिन इस पर ध्यान रखा जाए तो घर की नकारात्मकता दूर हो सकती है। वास्तु नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जा के सिद्धांत पर काम करता है। इस विद्या में घर के दोषों को खत्म करने के नियम बताए गए हैं। घर के सभी हिस्सों के लिए अलग-अलग नियम हैं। प्रतिदिन सुबह और शाम को जब भी खाना बने तो सबसे पहले भगवान को भोग लगाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने घर में सुख-शांति बनी रहती

रसोई घर में नहीं बनाना चाहिए मंदिर

रसोई घर में कभी मंदिर भी नहीं बनाना चाहिए। मंदिर होने से धैर्य की कमी का सामना करना पड़ सकता है। अगर रसोई में मंदिर है उसकी जगह एकदम साफ रखें और मंदिर पर पर्दा भी लगाएं। घर में वास्तु दोष नाशक यंत्र भी रख सकते हैं। रसोई में गंदे कपड़े और कचरा बिल्कुल ना रखें। इससे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। फालतू सामान से गंदगी बढ़ती है, जो कि खाने में गिर सकती है। इसीलिए रसाई में बेकार सामान रखने से बचना चाहिए। महिलाओं को बाल खुले रखकर कभी भोजन नहीं बनाना चाहिए।

बिना नहाए प्रवेश न करें

बाथरूम के आसपास रसोई घर का निर्माण भी नहीं कराना चाहिए। घर में ऐसा है तो बाथरूम का दरवाजा हमेशा बंद रखें और संभव हो तो उस पर पर्दा डालकर रखें। इससे बाथरूम की नकारात्मक ऊर्जा रसाई में प्रवेश नहीं करेगी। रसोई में प्रवेश करते वक्त यह ध्यान रखना चाहिए कि कपड़े स्वच्छ हो। बिना नहाए प्रवेश नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Chikoo Face Pack for Glowing Skin: चीकू से बने होममेड फेस मास्क से आप भी पा सकती हैं ग्लोइंग स्किन

यह भी पढ़ें : Happy New Year 2023 Wishes Messages: नए साल के मौके पर अपने परिवार और दोस्तों को भेजे बधाई मैसेज

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox