इंडिया न्यूज ।
Walk 10000 Steps Daily and Lose Weight : अगर आपका वजन ज्यादा है तो आप हमारे बताएं काम करें,आपका वजन बहुत जल्द कम होता जाएगा । हमारे बताएं तरीके से प्रतिदिन आपको 10000 स्टेप्स चलने है । शोधों में पाया गया है कि अगर कोई 10,000 स्टेप्स रोज चले तो कुछ ही दिनों में उसका वजन कम होने लगता है और बॉडी पर जमा चर्बी भी गायब होने लगती है ।
मेडिकल के मुताबिक, जो लोग केवल चलकर या वॉकिंग की मदद से वजन कम करना चाहते हैं उन्हें कम से कम 10,000 स्टेप्स चलना बहुत जरूरी होता है । यही नहीं,अगर आप दिनभर की गतिविधियों को भी इसमें काउंट करें और इस टारगेट को आप अचीव करें तो कहा जा सकता है कि आप वजन कम करने की सही दिशा में जा रहे हैं । इसके लिए अगर आपको समय ना मिलता हो तो कुछ आदतों में बदलाव लाकर इस टारगेट को अचीव कर सकते हैं ।
-लिफ्ट के बदले सीढ़ी का करें प्रयोग ।
-गाड़ी की पार्किग थोड़ा दूर करें और पैदल आफिस या मार्केट तक जाएं ।
-लंच के बाद वॉक करें ।
-आफिस में बीच-बीच में खुद पानी लेने के लिए बाहर तक जाएं ।
एक शोध में पाया गया कि वे महिलाएं जिन्होंने 12 सप्ताह तक वीक में 3 दिन कम से कम 1 घंटा वॉक की, उनकी कमर 1.1 इंच और बॉडी फैट 1.5 प्रतिशत कम हो गया ।
तेज वॉक करें
जब आप तेजी से चलते हैं तो आपके शरीर की कैलोरी भी तेजी से बर्न होती है । ऐसे में वजन कम करना है तो शुरूआत धीमी गति से करें और 5 मिनट के बाद तेजी से वॉक करें ।
कलाई में बांधे वजन
जब आप वजन वाला वेस्ट बैंड पहनकर वॉक करते हैं तो इससे 12 से 15 प्रतिशत अधिक तेजी से फैट बर्न होता है । इसलिए वॉक करने के लिए वेटेड वेस्ट बैंड का इस्तेमाल करें ।
ऊंचाई पर चढ़ें
अगर आप हिल एरिया में वॉक करते हैं तो इससे आपकी कैलोरी अधिक बर्न होती है । इसलिए अगर आप वीक में 3 दिन अपहिल एरिया में वॉक करें तो इससे आपको अधिक फायदा होगा ।
पोश्चर पर ध्यान दें
जब आप सही पोश्चर में आगे की ओर देखते हुए पेट को स्ट्रेच कर वॉक करते हैं तो इससे आपके शरीर के उन मसल्स को भी फायदा मिलता है जिनका उपयोग हम वॉक के दौरान नहीं करते. इसलिए हमेशा स्ट्रेट और आगे की तरफ देखते हुए वॉक करें ।
बीच बीच में ट्रेनिंग करें
अगर आप वॉक के दौरान स्क्वैड, पुशअप, पुलअप, बरपीज आदि करें तो इससे आप अधिक तेजी से मसल्स को बिल्ड कर सकते हैं और फिट दिख सकते हैं ।
Walk 10000 Steps Daily and Lose Weight
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Simran Singh Death : इंस्टाग्राम पर करीब सात लाख फॉलोअर्स…
सांसद कुमारी सैलजा ने निष्पक्ष जांच करवाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र India News…
राज्यपाल का मंदिर परिसर पहुंचने पर प्रशासन व मंदिर कमेटी द्वारा किया गया अभिनंदन राज्यपाल…
प्रधानमंत्री के प्रयासों से हर साल 26 दिसंबर को देशभर में मनाया जाता है ‘वीर…
प्राथमिक सहकारी समितियों को लाभ में लाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान भारतीय…
यूक्रेन को जल्द ही अमेरिका नई मिसाइलों की खेप देगा India News Haryana (इंडिया न्यूज),…