इंडिया न्यूज़,Weight Loss Tips: वजन कम करने के लिए अगर आप तरह तरह के उपाय कर रहे हैं,तो हम आपकी मदद के लिए कुछ ऐसे फूड लेकर आये हैं जिससे आप अपना वजन तेजी से कम कर सकते हैं । आप सच में बेस्ट रिजल्ट चाहती हैं तो यह आवश्यक होता है कि आप कुछ फूड कॉम्बिनेशन पर ध्यान दें। जी हां, ऐसे कई फूड्स होते हैं, जिन्हें अगर एक साथ खाया जाता है तो इससे आपको काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है और वजन कम करना भी काफी आसान हो जाता है। आइए जानते हैं :-
अगर आप वेट लॉस करना चाहती हैं तो ऐसे में आप इवनिंग सलाद के रूप में उबले अंडे के साथ सलाद जैसे खीरा, टमाटर, पत्तागोभी आदि को मिक्स करके ले सकती हैं। इन सलाद में कैलोरी काफी कम होती है। यहां तक कि इन्हें नेगेटिव कैलोरी फूड कहा जाता है, लेकिन इनमें फाइबर काफी अच्छा होता है। वहीं अंडे में काफी अच्छी मात्रा में प्रोटीन, आयरन, विटामिन बी 12 व विटामिन डी पाया जाता है। जब आप इन्हें एक साथ लेती हैं तो इससे आपको वजन कम में मदद मिलती है। आप शाम के समय दो बॉयल अंडे के साथ एक कटोरी सलाद का सेवन कर सकती हैं।
आमतौर पर, लोग लंच में रोटी-सब्जी खाना बेहद पसंद करते हैं। लेकिन दाल के साथ रोटी या राइस खाना अच्छा है। आप लंच में रोटी, सब्जी, के साथ दाल का सेवन अवश्य करें। आप चाहें तो दाल के साथ चावल का सेवन भी कर सकती हैं। यह एक ऐसा कॉम्बिनेशन है, जो आपके शरीर को सभी अमीनो एसिड प्रदान करता है। जिससे वेट लॉस में मदद मिलती है।
सब्जी के साथ दही का कॉम्बिनेशन वेट लॉस के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। आप लौकी का रायता या खीरे का रायता ले सकती हैं। इसके अलावा, अगर आप चाहें तो लंच में अपनी सब्जी के साथ एक कटोरी दही भी ले सकती हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि आप दही में नमक ना मिलाएं। इसके स्थान पर आप इसमें पिंक सॉल्ट का इस्तेमाल करें। इससे शरीर में वाटर रिटेंशन नहीं होता है।
ग्रीन टी को फैट बर्न करने के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स व पॉलीफेनोल्स पाए जाते हैं, जो आपके फैट को ब्रेकडाउन करने में मदद करते हैं। यह आपके लिवर को बूस्ट करते हैं, जिससे आपके फैट को एनर्जी में बदलने में आसानी होती है। जब आप इसमें नींबू को शामिल करती हैं तो यह पेक्टिन व विटामिन सी देता है। साथ ही, मिंट फाइबर व विटामिन बी 5 रिच होता है। जिसके कारण जब इनका कॉम्बिनेशन एक साथ लिया जाता है तो यह आपको फुलर होने का अहसास करवाता है। इसके अलावा, यह आपके मेटाबॉलिक रेट को भी बेहतर बनाता है। आप नियमित रूप से दिन में एक कप इसका सेवन कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें : Calcium Deficiency: इन चीजों का करेंगे सेवन तो कभी नहीं होगी कैल्शियम की कमी
ये भी पढ़ें : Thyroid: इन उपायों से आप कर सकते हैं थायराइड को कंट्रोल
हरियाणा में इस समय कड़कती ठंड पड़ रही है। वहीँ शीतलहर के कारण तापमान में…
प्रवीण वालिया, करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Safai Karamcharis Commission : हरियाणा राज्य…
उनके सामाजिक कार्यों तथा बिजनेस प्रबंधन के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए अलंकृत किया…
हरियाणा में पृथक सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए किया लंबा संघर्ष: स. जगदीश सिंह…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), India News Haryana (इंडिया न्यूज), HSGMC Election : हरियाणा में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak PGI : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय…