What are The Benefits of Almond Oil, Know बादाम के तेल के क्या-क्या है फायदें,जानें

What are The Benefits of Almond Oil, Know बादाम के तेल के क्या-क्या है फायदें,जानें

इंडिया न्यूज ।

What are The Benefits of Almond Oil, Know : अक्सर लोग बादाम का प्रयोग खाने के लिए करते है । लेकिन शायद आपको इस बात का ज्ञान नहीं है कि बादाम का प्रयोग ऐसी कई चीजों के लिए इस्तेमाल किया जाता है शायद इस बात का आपको जानकारी नहीं है । तो चलिए बताते है आपको । बादाम बेहद पौष्टिक ड्राई फ्रूट है, जिसे खाने से कई तरह के स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होते हैं. ठीक उसी तरह से बादाम का तेल भी ना सिर्फ ब्यूटी बेनिफिट्स देता है, बल्कि कई रोगों से भी बचाए रखता है ।

आयुर्वेद में भी वर्षों से कई दवाओं को बनाने में बादाम का तेल एक अभिन्न अंग रहा है । बादाम के तेल के स्वास्थ्य लाभों की बात करें, तो यह हृदय स्वास्थ्य के लिए अच्छा है, उम्र बढ़ने के लक्षणों को रोकता है, याददाश्त बढ़ाने में प्रभावी है । आइए जानते हैं, बादाम के तेल के सेहत लाभ और इसमें मौजूद पोषक तत्वों के बारे में ।

बादाम तेल में मौजूद पोषक तत्व What are The Benefits of Almond Oil, Know

बादाम के तेल में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं जैसे फैट, प्रोटीन, काबोर्हाइड्रेट्स, फॉस्फोरस, कैल्शियम, आयरन, जिंक, कॉपर, मैंगनीज, मैग्नीशियम, पोटैशियम, ओमेगा फैटी एसिड आदि । साथ ही इसमें एंटीआॅक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज भी होती हैं, जो सिर से लेकर पैर तक सेहत के लिए हेल्दी होते हैं । इसके अलावा, विटामिंस जैसे विटामिन ए, विटामिन डी, ई, के जो त्वचा और बालों को स्वस्थ रखते हैं ।

त्वचा संबंधित रोग करे कम

वेरीवेलहेल्थ डॉट कॉम में छपी रिपोर्ट के अनुसार, इसमें एंटीआॅक्सीडेंट तत्व होते हैं, जो त्वचा को हेल्दी रखता है । साथ ही कई तरह की स्किन डिजीज जैसे एक्ने, एक्जिमा, डर्मटाइटिस को दूर करने में कारगर है । इसमें मौजूद विटामिन ए त्वचा को हेल्दी रखने के साथ ही ग्लोइंग बनाता है ।

स्किन को हाइड्रेट रखता है । नई स्किन सेल्स के निर्माण में मदद करता है । चेहरे पर फाइन लाइंस को दूर करता है । विटामिन डी की कमी से ड्राई स्किन, बालों का गिरना, सोरायसिस, घावों का जल्दी ना भरने की समस्या होती है । जब बादाम का तेल अप्लाई करते हैं, तो जलन वाले एक्ने, बैक्टीरिया का विकास, डर्मटाइटिस के लक्षण, बालों का गिरना आदि रोकता है ।

बालों को रखे स्वस्थ

आपके बाल आयली हों, ड्राई हों या नॉर्मल हों, हर तरह के बालों के लिए बादाम का तेल बेस्ट माना गया है । एक स्टडी के अनुसार, बालों में बादाम का तेल लगाने से बाल गिरना कम हो जाते हैं । स्कैल्प में खुजली, डैंड्रफ, रेड स्कैल्प की समस्या है, तो बादाम का तेल लगाने से इंफ्लेमेशन कम होता है । खुजली वाले स्कैल्प को हेल्दी बनाता है ।

ब्लड शुगर लेवल रखे कंट्रोल

तेल जिनमें मोनोअनसैचुरेटेड और पॉलीअनसैचुरेटेड फैट्स होते हैं, वे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने में कारगर साबित होते हैं । ये दोनों ही तत्व बादाम के तेल में होता है । ऐसे में टाइप-2 डायबिटीज वालों के लिए यह तेल हेल्दी हो सकता है । एक स्टडी में पाया गया कि जिन लोगों ने नाश्ते में बादाम के तेल का सेवन किया, उनमें इस तेल का सेवन ना करने वालों की तुलना में ब्लड शुगर लेवल कम रहा. साथ ही उन्हें भूख भी कम लगी, जिससे उन्होंने सारा दिन कम खाना खाया ।

हेल्दी हार्ट के लिए है जरूरी

बादाम का तेल दिल को भी स्वस्थ रखता है, क्योंकि इसमें मोनोअनसैचुरेटेड फैट होते हैं, जो बैड कोलेस्ट्रॉल और टोटल कोलेस्ट्रॉल को कम करके गुड कोलेस्ट्रॉल लेवल को शरीर में बढ़ाते हैं । यदि आपका ब्लड प्रेशर हाई रहता है, तो इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं । इससे कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम और हार्ट हेल्दी रहता है ।

वजन करता है कम

इसमें मौजूद मोनोअनसैचुरेटेड फैट वजन भी कम करने में फायदेमंद होता है, इसलिए आपका वजन अधिक है, तो आप आमंड आयल का सेवन कर सकते हैं ।

पाचन को रखे दुरुस्त

पाचन शक्ति को भी दुरुस्त रखने में बादाम का तेल बेहतर होता है । इसके सेवन से पेट संबंधित समस्याओं जैसे डायरिया, कब्ज, गैस, पेट में जलन, आंतों संबंधित समस्याओं को दूर करने में कारगर साबित हो सकता है । यदि आपका पाचन तंत्र हमेशा खराब रहता है, तो इस तेल में खाना बनाएं ।

What are The Benefits of Almond Oil, Know

READ MORE :Learn How to Buy Essential Books in Low Budget कम बजट में जरुरत की किताबें कैसे खरीदें,तो जानें

Connect With Us : Twitter Facebook

Vishal Kaushik

Share
Published by
Vishal Kaushik

Recent Posts

Haryana Assembly Session : विपक्ष ने डीएपी पर भाजपा सरकार को घेरा

विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…

5 hours ago

Sirsa News : 2 लाख रुपए रिश्वत लेने वाला तत्कालीन सीआईए इंचार्ज दोषी करार,19 नवंबर को सुनाई जाएगी सजा

गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…

6 hours ago

Haryana Assembly पहुंची विज की हत्या की साजिश रचने संबंधी आरोपों की गूंज, हुड्डा और अरोड़ा ने ली चुटकी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…

6 hours ago

Greater Noida News : दिक्कत बाईं आंख में…ऑपरेशन किया दाईं आंख का ..दूसरे डॉक्टर को दिखाया तो हुआ हैरतंगेज खुलासा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…

6 hours ago

Jhajjar Accident News : पिता की मौत के बाद इकलौता कमाने वाला था बेटा..सड़क हादसे में हो गई मौत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…

7 hours ago