होम / World Thyroid Day 2022: थायराइड के कारण शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव, जानिए

World Thyroid Day 2022: थायराइड के कारण शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव, जानिए

BY: • LAST UPDATED : May 25, 2022

इंडिया न्यूज,World Thyroid Day 2022: विश्व में थायराइड एक बहुत ही गंभीर बीमारी बन गया है। विश्व थायराइड दिवस 25 मई को मनाया जाता है। आज के दिन थायराइड दिवस इस बीमारी से पीड़ित लोगों को इससे बचने व इसके उपचार के बारे में जागरूक करना है। 25 मई को थायराइड दिवस मनाने का निर्णय 2007 में जर्मनी के लीपजिंग में लिया गया था।

यह एक ऐसी गंभीर बीमारी है जिससे दुनिया में हर पांच में से एक व्यक्ति पीड़ित है। हालांकि पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में ये बीमारी ज्यादा देखने को मिलती है। थायराइड हार्मोन हमारे शरीर के कई तरह के बुरे प्रभाव के जिम्मेदार होता है। इसके कारण हमारे नींद, पाचन तंत्र जैसी कई समस्याए होने लगती है। आईये आपको थायराइड से शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताते है।

दो तरह का होता है थायराइड

World Thyroid Day 2022

हाइपर थायराइड: इसके कारण थायराइड हार्मोन बहुत ज्यादा मात्रा में बनने लगता है जिससे शरीर का वजन तेजी से कम होने लगता है।

हाइपो थायराइड: हाइपो थायराइड के कारण शरीर में हार्मोन की मात्रा कम होने लगती है। जिसके कारण पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याए होने लगती है और मोटापा भी बढ़ने लगता है।

थायराइड के लक्षणों के कारण होने लगती है ये समस्याए

World Thyroid Day 2022

  • थायराइड हॉर्मोन के असंतुलित होने की वजह से बाल तेजी से झड़ते हैं। सिर के अलावा आइब्रोज के बाल झड़ने लगते है।
  • नींद पूरी लेने के बाद भी शरीर में दिनभर थकान का एहसास रहता है और कमजोरी महसूस होती रहती है।
  •  बिना वजह के चिंता और तनाव रहने लगता है।
  • थायराइड की समस्या में कभी बहुत ज्यादा गर्मी और कभी बहुत ज्यादा ठंड लगने लगती है।
  • थायराइड के कारण ग्रंथि में सूजन भी आ जाती है, जिसकी वजह से आवाज प्रभावित होती है।

ये भी पढ़े : जानिये गर्मियों में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें, भारत में कहाँ स्थित है ‘मिनी स्विट्जरलैंड’

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags: