Wrong Selection of Underwear Can Give You Infection अंडरवियर का गलत चयन कर सकता है आपको इंफेक्शन

Wrong Selection of Underwear Can Give You Infection अंडरवियर का गलत चयन कर सकता है आपको इंफेक्शन

इंडिया न्यूज । 

Wrong Selection of Underwear Can Give You Infection : अंडरवियर का प्रयोग हर कोई अपने हिसाब से करता है । लेकिन अगर आप पहनने के लिए जिस फैब्रिक का अंडरवियर का प्रयोग कर रहे हो तो जरा संभलकर,क्योकि इसके गलत चयन आपको इंफेक्शन भी कर सकता है । अंडरवियर सबसे कॉमन चीज है जिसका इस्तेमाल हर कोई करता है, लेकिन अगर बात करें अंडरवियर को सही तरह से पहनने की तो उसके बारे में कई लोगों को पता ही नहीं होता है।

कई बेसिक गलतियां हैं जो महिलाएं और पुरुष दोनों ही अंडरवियर को लेकर कर बैठते हैं। भले ही आप सालों से इसका इस्तेमाल कर रहे हों, लेकिन इसके सही इस्तेमाल के बारे में कुछ जानकारी ले लेना अच्छा होता है। कई लोग लटकती हुई अंडरवियर, जांघों पर टाइट अंडरवियर, गलत कट्स वाली अंडरवियर ही पहनते रहते हैं और उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं होता है कि उनके साथ क्या हो रहा है। अगर बेसिक अंडरवियर मिस्टेक्स की बात करें तो 7 गलतियों के बारे में हम आपको बताते हैं।

सीमलेस पैंटी न पहनना

ब्रा के सही साइज की तरह ही अंडरवियर का सही साइज पहनना भी बहुत जरूरी है। ये समझिए कि अगर आपने इसका सही साइज नहीं पहना है तो ये आपके इंटिमेट एरिया को प्रोटेक्ट करने में सहायक नहीं होगी साथ ही साथ ये कपड़ों के ऊपर से भी झलकेगी।
अगर अंडरवियर बहुत टाइट है तो ये आपकी स्किन को पिंच करेगी।
अगर बहुत ढीली है तो ये कपड़ों की खराब फिटिंग का कारण बनेगी।
अगर आपने बहुत खराब फैब्रिक की टाइट अंडरवियर पहनी है तो ये यूटीआई या फिर ईस्ट इन्फेक्शन का कारण बन सकती है। यही कारण है कि अगर आपको जरा भी अनकंफर्टेबल लग रहा है तो अंडरवियर का साइज हमेशा ध्यान से सिलेक्ट करें।

सीमलेस पैंटी न पहनना

जिस तरह के कपड़े हम पहनते हैं चाहे वो ड्रेस हो या फिर जीन्स, लेगिंग्स, जेगिंग्स, शॉर्ट्स आदि में पैंटी के कट्स दिख सकते हैं। जैसे ही आपके बम एरिया में टाइट कपड़े आते हैं वैसे ही ये दिखने लगते हैं। सीमलेस पैंटी ऐसे में आपकी मदद कर सकती है। खासतौर पर लड़कियों के लिए तो सीमलेस पैंटी किसी जरूरत से कम नहीं है। जरूरी नहीं कि हर कपड़े के साथ आप ये पहनें, लेकिन ऐसे कपड़े जिनमें पैंटी के कट्स झलक सकते हैं उनके लिए सीमलेस पैंटी ही सबसे बेस्ट साबित होती है।

सही कट की अंडरवियर न चुनना

महिलाओं के लिए अलग-अलग टाइप की अंडरवियर मौजूद होती हैं। हिपस्टर, बिकिनी ब्रीफ, बॉय शॉर्ट्स, हाई वेस्ट, थॉन्ग, लो वेस्ट, ब्राजीलियन, स्लिप, कंट्रोल ब्रीफ्स आदि। ऐसे केस में अगर आप अपने लिए सही कट नहीं चुनेंगी तो आप कंफर्ट से समझौता कर रही हैं। कई महिलाएं किसी और टाइप की अंडरवियर ट्राई ही नहीं करती हैं क्योंकि उन्हें उसके बारे में पता नहीं होता, लेकिन आपके बॉडी टाइप और हिप साइज के हिसाब से ही अंडरवियर उपलब्ध होती हैं और ये जरूरी है कि आप सभी ट्राई करें और अपने हिसाब से चुनाव करें।

मौसम के हिसाब से फैब्रिक न पहनना

मौसम के हिसाब से फैब्रिक न पहनना भी गलत है क्योकि अंडरवियर हम उस एरिया में पहनते हैं जहां बहुत ज्यादा पसीना आ सकता है और ऐसी स्थिति में सही फैब्रिक पहनना बहुत जरूरी है। अगर आप अपने लिए सही तरह का फैब्रिक नहीं पहनते हैं तो ये डिसकंफर्ट जरूर बढ़ाएगा। लेस वाली अंडरवियर, नेट वाली अंडरवियर, नायलॉन या पॉलिएस्टर मिक्स अंडरवियर देखने में बहुत अच्छी लग सकती है, लेकिन वो असल में काफी परेशानी भरी रहेंगी। गर्मियों और बारिश के मौसम में तो कॉटन की लाइट अंडरवियर ही सबसे बेस्ट साबित हो सकती है। अगर आपको लंबे समय के लिए अंडरवियर पहननी है जैसे आॅफिस जाते समय आदि तो कंफर्टेबल कपड़ा चुनें।

व्हाइट बॉटम के साथ व्हाइट अंडरवियर पहनना

व्हाइट बॉटम के साथ व्हाइट अंडरवियर कॉन्सेप्ट वाइज सही होता है, लेकिन असल में ऐसा नहीं है। दरअसल, अगर आप स्किन से कॉन्ट्रास्ट वाली अंडरवियर पहनती हैं तो वो व्हाइट पैंट के साथ दिखने लगती है,यह गलत है। इसमें स्किन बहुत ही जल्दी झलकती है। बल्कि इसकी जगह आपको व्हाइट की जगह स्किन रंग की अंडरवियर पहनना चाहिए। ये तरीका आपकी व्हाइट पैंट के नीचे अंडरवियर को झलकाएगा नहीं।

अंडरवियर को सही तरीके से नहीं धोना

अंडरवियर को सही समय पर सही तरीके से धोना बहुत जरूरी है । लोगों को लगता है कि वॉशिंग मशीन में अंडरवियर को डालना आसान बात है और इससे आप समय बचा सकती हैं, लेकिन असल में अलग तरह की अंडरवियर के लिए अलग तरह का वॉश साइकल लगता है। कॉटन और पॉलिएस्टर मिक्स वाली अंडरवियर भले ही आप मशीन में धो लें, लेकिन सिल्क, लेस, बॉय शॉर्ट्स, थॉन्ग जैसी चीजों को हाथ से धोना ही बेहतर होता है। ऐसे में आपकी अंडरवियर लंबे समय तक चलती है और उसका शेप खराब नहीं होता। बेहतर होगा कि सभी तरह की अंडरवियर को हाथ से ही धोएं जिससे उनकी सफाई सही तरह से हो पाए और वो सही टिके।

सही टाइम पर अंडरवियर को न फेंकना

अगर सही समय पर अंडरवियर नहीं बदलोगे तो नुकसान होना स्वाभाविक है । अगर आप अच्छी तरह से अपनी अंडरवियर की केयर करेंगी तो उसमें छेद नहीं होंगे, उसकी इलास्टिक ढीली नहीं होगी, लेकिन ये हमेशा के लिए नहीं होती है। सही तरीका ये है कि आप हर 6 महीने में अपनी अंडरवियर बदल लें। ये तरीका हाइजीन के लिए भी बहुत सही होता है। इससे वेजाइनल इन्फेक्शन से भी बचा जा सकता है क्योंकि अंडरवियर जितनी पुरानी होती जाती है उसमें उतने ही जर्म्स ज्यादा हो सकते हैं।

Wrong Selection of Underwear Can Give You Infection

READ MORE :Apply Soon For Sister Grade II in SGPGI एसजीपीजीआई में सिस्टर ग्रेड द्वितीया के लिए आवेदन करें जल्द

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Vishal Kaushik

Share
Published by
Vishal Kaushik

Recent Posts

Bhavik Garg KBC : जूनियर शो कौन बनेगा करोड़पति में भाविक गर्ग ने जीते 25 लाख रुपए

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhavik Garg KBC : पानीपत के  गांव अलुपुर के रहने वाले…

3 hours ago

Union Minister Manohar Lal ने की विद्युत मंत्रालय की आरडीएसएस योजना की प्रगति की समीक्षा

मनोहर लाल ने एटीएंडसी घाटे को कम करने और विद्युत वितरण प्रणाली को मजबूत करने…

3 hours ago

Union Minister Manohar Lal ने ली ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की बैठक, कहा -हरियाणा की ऊर्जा नीति की देशभर में सराहना

हरियाणा की ऊर्जा नीति की देशभर में सराहना, वर्ष 2014 में हरियाणा में लाइन लॉस…

3 hours ago

Loharu Murder News : दोस्तों के साथ गए लोहारू के युवक का राजस्थान के दोबड़ा गांव के खेतों में मिला शव, हत्या का आरोप

कुल्हाड़ी से वार तथा गाड़ी के टायर चढ़ाकर हत्या के आरोप सूरजगढ़ पुलिस ने मौके…

4 hours ago

Sirsa Crime News : 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की कैद, पीड़िता का हो चुका है निधन

कोर्ट में गवाही देने के बाद पीड़िता का हो चुका है निधन, फास्ट ट्रैक कोर्ट…

4 hours ago