इंडिया न्यूज़,New Delhi (Zomato and Swiggy): जोमाटो और स्विगी ने फूड ऑर्डर सप्लाई करने में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। जोमाटो पर सबसे ज्यादा बिरयानी के ऑर्डर आए। जोमाटो कंपनी के सीईओ दीपेंदर गोयल के मुताबिक 2022 के आखिरी दिन 16,514 ऑर्डर केवल बिरयानी के मिले जिनका वजन करीब 15 टन यानी एक ट्रक के बराबर होगा। इतना ही नहीं 31 दिसंबर को जोमाटो ने 20 लाख से ज्यादा ऑर्डर डिलिवर किए।
नए साल पर ऑनलाइन फूड डिलीवरी की बाढ़ सी आ गई। पार्टी फूृड ऑर्डर के लिए जोमाटो और स्विगी ने 5 लाख से ज्यादा ऑर्डर्स पूरे किए। स्विगी ने 3.5 लाख बिरयानी और 2.5 लाख पिज्जा के ऑर्डर देश के कई शहरों में पहुंचाए। स्विगी को इसके बाद 1.56 लाख बिरयानी के और ऑर्डर्स मिले। साफ जाहिर है जश्न के दौरान बिरयानी कस्टमर्स की पहली पसंद रही। डॉमिनोज इंडिया ने 61, 287 पिज्जा डिलिवर किए।
सोचिए कि इन पिज्जा के साथ कितने ऑर्गिनौ और चिली फ्लेक्स के पैकेट भी गए होंगे। स्विगी के अनुसारए करीब 14 हजार पैकेट नाचोज, 15 हजार लेमन और 15 हजार सोडा भी डिलिवर हुए। इसके अलावा स्विगी ने भी 31 दिसंबर की शाम 6:33 बजे तक चिप्स के 1.76 लाख पैकेट डिलिवर किए। जोमाटो ने कहा है कि बीते वर्षों के मुकाबले इस बार फूड डिलीवरी में 47 फीसदी इजाफा हुआ।
जोमाटो के दीपेंदर गोयल के मुताबिक कोरोना के चलते पिछले तीन साल में कारोबार ने जो मंदी झेली, उसकी भरपाई साल के आखिरी दिन हो गई। यहां ग्राफिक के जरिए यह भी समझ लीजिए कि देश के क्विक डिलीवरी सिस्टम में किनका दबदबा बनता जा रहा है। पिछले साल के आखिरी दिन जोमाटो को हर मिनट 186 बिरयानी के ऑर्डर मिले। वहींए इसी दौरान स्विगी को 137 ऑर्डर मिले। स्विगी के सीईओ श्रीहर्षा मजेठी ने बताया कि 31 दिसंबर को 1,22ए000 यूजर्स उनके ऐप पर लाइव थे, यानी फूड आइटम्स ढूढ रहे थे।
यह भी पढ़ें : Winter Vegetables Benefits: सर्दियों में इन सब्जियों का सेवन देगा आपको अद्भुत फायद
नौहराधार हरिपुरधार मे हल्की बर्फ़बारी दर्ज, निचले इलाकों में लुढक़ा पारा, घरों में दुबके रहे…
8वां वेतन आयोग केंद्रीय कर्मचारियों की भलाई के लिए एक महत्वपूर्ण कदम India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Itching : त्वचा पर खुजली होना एक आम समस्या है, लेकिन…
India News Haryana (इंडिया न्यूज),Tohana Brother Murder Case : फतेहाबाद के टोहाना में एक साढ़े…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), BJP President Case : हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष मोहन लाल…
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसपैठ की घटना ने हर किसी को…