India News (इंडिया न्यूज़), Tamil Nadu Train Fire, लखनऊ : तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के एक प्राइवेट कोच में आग लग जाने के कारण काफी जानी नुकसान होने की सूचना है। बता दें कि आज शनिवार अलसुबह लगी आग के कारण्ह उत्तर प्रदेश के 10 तीर्थ यात्रियों की अकाल मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा झुलस गए। मालूम हुआ है कि जसि प्राइवेट कोच में आग लगी है उसमें यूपी के 63 तीर्थयात्री यात्रा कर रहे थे। उन्हें क्या मालूम था कि यह यात्रा उनकी अंतिम यात्रा बनेगी।
जानकारी देते हुए मदुरै कलेक्टर एमएस संगीता ने कहा कि उक्त कोच में सभी यूपी के तीर्थयात्री शामिल थे। यात्रियों ने जैसे ही सुबह कॉफी बनाने के लिए स्टोव जलाया तो सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और कोच में आग लग गई। सूचना सुबह लगभग 5.15 बजे ही मिली पाई जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी। इसके बाद तुरंत फायर बिग्रेड ने आग बुझाने का काम शुरू किया।
रेलवे का कहना है कि IRCTC से कोई भी कोच की बुकिंग कर सकता है, लेकिन कोई भी सिलेंडर नहीं ले जा सकता। नियमों की अवहेलना कर यात्री सिलेंडर लेकर कोच में जा घुसे। फिलहाल घटना वाली जगह पर डीआरएम समेत रेलवे के कई अधिकारी मौजूद हैं। मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा
आग की लपटें बढ़ती देख रेलवे ने फौरन अलग-बगल की बोगियों को अलग किया, जिससे कि आग दूसरी बोगियों में न फैल सके। आग से एक बोगी पूरी तरह जल चुकी है। मृतकों के परिवार को रेलवे ने 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया।