होम / Big Road Accident in Rajasthan : ट्रक ने बस में मारी टक्कर, 12 लोगों की मौके पर मौत

Big Road Accident in Rajasthan : ट्रक ने बस में मारी टक्कर, 12 लोगों की मौके पर मौत

BY: • LAST UPDATED : September 13, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Big Road Accident in Rajasthan, जयपुर : राजस्थान के भरतपुर में आज एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें कई लोगों की जान चली गई। यह हादसा लखनपुर थाना क्षेत्र के आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे-21 पर हंतारा के पास सुबह लगभग 5.30 बजे बस और ट्रक की भिड़ंत के कारण हुआ। मरने वालों में 7 महिलाओं और 5 पुरूषों की जानकारी अभी तक सामने आई है। सभी मृतक गुजरात के भावनगर निवासी थे। मालूम हुआ है कि बस में 57 यात्री सवार थे।

बस भावनगर से मथुरा होते हुए हरिद्वार जा रही थी

जानकारी के मुताबिक बस सुबह भरतपुर-आगरा हाईवे पर अचानक बस का डीजल पाइप फट गया। यह बस भावनगर से मथुरा होते हुए हरिद्वार जा रही थी। डीजल पाइप फटने के कारण ड्राइवर और उसके साथी पाइप रिपेयर करने के बाद डीजल लेने के लिए चले गए। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर दे मारी और बस किनारे खड़े लोगों काे कुचलता चला गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को भरतपुर जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिया। हादसे में 12 लोगों के घायल होने की भी सूचना है।

हादसे में ये लोग मारे गए

हादसे में जो लोग मारे गए हैं, उनमें अन्तुभाई पुत्र लालजी (55), नंदराम पुत्र मयूर (68), लल्लू पुत्र दयाभाई, कल्लो बेन (60) भरत पुत्र भीखा, मधु बेन पत्नी अरविंद दागी, अम्बा पत्नी झीणा, कम्बू बेन पत्नी पोपट, लालजी पुत्र मनजीभाई, रामू बेन पत्नी ऊदा, अंजू पत्नी थापा और मधु पत्नी लालजी चूड़ासमा शामिल हैं।

Tags: