India News Haryana (इंडिया न्यूज), 300 Khaps Of North India : जींद गांव दनौदा में बिनैन खाप के चबूतरे पर आज देश भर से आई 300 खापों ने हिस्सा लिया बिनैन खाप के प्रधान रघुवीर नैन ने बताया कि सभी खापों ने मिलकर यह फैसला लिया कि लव मैरिज करने वाले लड़के लड़कियों की शादी उनके माता-पिता की सहमति के बिना नहीं होनी चाहिए, एक ही गांव लड़के लड़कियों, एक गोत्र व आसपास के गांवों गोहांड में शादी नहीं होनी चाहिए, समलैंगिक में शादी नहीं होनी चाहिए।
इन सभी मुद्दों को लेकर आज यह फैसला लिया गया कि क्या हम 51 सदस्य कमेटी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मिलेंगे और हिंदू मैरिज एक्ट में संशोधन करने को लेकर ज्ञापन देंगे अगर हमारी बातें नहीं मानी जाती तो हम सभी खापे इस एक्ट का विरोध करेंगे और आंदोलन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि जींद के नरवाना गांव दनौदा में रविवार को सर्व जातीय सर्वखाप महासम्मेलन आयोजित हुआ। इस सम्मेलन की अध्यक्षता बिनैन खाप के प्रधान रघुबीर नैन ने की। जिसमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, पंजाब और हरियाणा से उत्तर भारत की करीब 300 खापों और पालों के प्रधान और प्रतिनिधि शामिल हुए। इस महासम्मेलन में अखिल भारतीय खाप समन्वय समिति का गठन किया गया और रघुबीर नैन को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
रघुबीर नैन ने कहा कि इस महासम्मेलन का उद्देश्य सभ्य समाज का निर्माण करना और समाज को कुरीतियों एवं बुराइयों से मुक्त कराना है। उन्होंने बताया कि महासम्मेलन का मुख्य फोकस हिन्दू मैरिज एक्ट में संशोधन करवाना है, ताकि समाज की स्वस्थ मर्यादाओं का ध्यान रखा जा सके। नैन ने स्पष्ट किया कि एक्ट में लव मैरिज के लिए माता-पिता की सहमति जरूरी होनी चाहिए और लव मैरिज गांव, गोत्र और समगोत्र में नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि शादीशुदा होते हुए लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का नया प्रचलन समाज पर धब्बा है और इससे ऐसे पुरुषों की संताने मां-बाप के होते हुए भी लावारिस जीवन जीने पर मजबूर हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की संतानों को अच्छी परवरिश और संस्कार नहीं मिलते, जिससे वे आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो जाती हैं।
नैन ने कहा कि महासम्मेलन का तीसरा मुख्य मुद्दा समलैंगिकता पर कानूनी रोक लगवाना है। उन्होंने कहा कि समलैंगिकता समाज को शर्मसार करने वाली है और इस पर तुरंत प्रभाव से पाबंदी होनी चाहिए। महासम्मेलन में सभी खाप और पालों के अध्यक्षों ने इन तीनों मुद्दों पर अपनी सहमति जताई। इसके अलावा, सम्मेलन में पर्यावरण संरक्षण, दहेज प्रथा और बाल विवाह पर रोक, नशा मुक्ति और सांस्कारिक शिक्षा के प्रचार पर भी चर्चा हुई।
इस सम्मेलन में कई प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमें बिनैण खाप के उप प्रधान और दनौदा तपा के प्रधान भगत सिंह, कालवन तपा के प्रधान फकीर चंद नैन, धमतान तपा के प्रधान प्रतीम सिंह, खाप के महामंत्री बलजीत फौजी, चहल खाप के प्रधान बलबीर सिंह, हुडडा खाप के प्रधान जसवंत, महिला खाप की राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष दहिया, कश्यप राजपूत सभा के प्रधान ओमपाल, श्योरान खाप के प्रधान बाबा परविन्द्र आर्य, खेडा खाप के प्रधान रामेश्वर शर्मा, जोधपुर राजस्थान से भंवर लाल, गुजरात से आनंदा नैन, दाडन खाप के प्रधान सुरजभान, ढूल खाप के प्रधान हरपाल सिंह, सूबे सिंह समैण, सैन समाज के प्रधान राजेश सैन शामिल थे।
महासम्मेलन में सभी खाप और पालों के प्रधानों और प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर समाज सुधार के लिए संकल्प लिया और यह निर्णय लिया कि वे इन मुद्दों पर एकजुट होकर काम करेंगे। इस सम्मेलन ने समाज सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है और समाज को कुरीतियों और बुराइयों से मुक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : Russia-Ukraine War – Ravi Matour : रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच लापता रवि मटौर की करीब पांच माह बाद मिली मौत की खबर
यह भी पढ़ें : Manu Bhaskar : पेरिस में छा गई म्हारी छोरी मनु : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने जीता पहला मेडल