होम / Pakistan Blast : पाकिस्तान में राजनीतिक दल के सम्मेलन में आत्मघाती विस्फोट से अभी तक 44 लोगों की मौत

Pakistan Blast : पाकिस्तान में राजनीतिक दल के सम्मेलन में आत्मघाती विस्फोट से अभी तक 44 लोगों की मौत

• LAST UPDATED : July 31, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Pakistan Blast, पेशावर : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अशांत कबायली जिले में रविवार को कट्टरपंथी इस्लामी राजनीतिक दल के सम्मेलन में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया जिससे अब तक 44 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 अन्य घायल हो गए।

यह विस्फोट बाजौर कबायली जिले के खार में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के कार्यकर्ता सम्मेलन में शाम 4 बजे हुआ। बाजौर क्षेत्र के जिला आपातकालीन अधिकारी साद खान ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि विस्फोट में जेयूआई-एफ के स्थानीय नेता मौलाना जियाउल्लाह जान भी मारे गये। बचावकर्मियों ने कहा कि हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

अभी किसी भी समूह ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी

टेलीविजन फुटेज में विस्फोट के बाद लोग अफरा-तफरी में भागते दिखे। साथ ही इसमें घायलों को अस्पतालों में ले जाने के लिए घटनास्थल पर एम्बुलेंस आती हुई भी दिखीं। विस्फोट के समय 500 से अधिक लोग सम्मेलन स्थल पर मौजूद थे।पुलिस डीआईजी (मलकंद रेंज) नासिर महमूद सत्ती ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि यह एक आत्मघाती विस्फोट था। उन्होंने कहा कि विस्फोट की प्रकृति का पता लगाने के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इलाके को सील करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जेयूआई-एफ सम्मेलन में हुए विस्फोट की कड़ी निंदा की।

यह भी पढ़ें : Jaipur Mumbai Express Train Firing : आरपीएफ जवान ने ट्रेन में सवार 4 लोगों की गोली मारकर की हत्या

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT