होम / Jammu-Kashmir Gunfight : 5 जवान हुए शहीद, सेना का डॉग भी मारा गया

Jammu-Kashmir Gunfight : 5 जवान हुए शहीद, सेना का डॉग भी मारा गया

BY: • LAST UPDATED : September 14, 2023
  • हरियाणा के पानीपत के गांव बिंझौल के लाल मेजर आशीष धौंचक भी शहीद

India News (इंडिया न्यूज़), Jammu-Kashmir Gunfight, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में गत दिवस 2 स्थानों पर हुई मुठभेड़ में सेना का एक मेजर और एक कर्नल समेत 5 जवान शहीद हो गए। बता दें कि अनंतनाग और राजौरी में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर हुए। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग हलूरा गंडूल इलाके में बीते कलएनकाउंटर में मेजर आशीष, राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग कर्नल मनप्रीत सिंह, पुलिस डीएसपी हुमायूं मुजम्मिल भट और एक जवान शहीद हो गया। हुमायूं मुजम्मिल भट का बडगाम में अंतिम संस्कार किया गया।

अनंतनाग में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी छिपे हुए

अनंतनाग में अभी मुठभेड़ जारी है। पुलिस ने कहा कि यहां लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी छिपे हैं, जिन्हें सेना ने घेर लिया है। इनमें से एक नागम कोकरनाग का रहने वाला उजैर खान है। पिछले साल जुलाई में उजैर लश्कर से जुड़ा था। अनंतनाग में एनकाउंटर के बाद से एक जवान लापता बताया गया है।

उसके गंभीर रूप से घायल होने की आशंका है। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर से जुड़े प्रतिबंधित संगठन रेजिस्टेंट फ्रंट ने ली है। अधिकारियों का मानना है कि ये वही आतंकी हैं, जिनसे मुठभेड़ के दौरान 4 अगस्त को कुलगाम में 3 जवान शहीद हो गए थे।

सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी भी मार गिराए

वहीं राजौरी में हुए एनकांउटर में सेना का जवान राइफलमैन रवि कुमार भी शहीद हुआ है। सोमवार रात को मुठभेड़ शुरू हुई थी। सुरक्षाबलों ने यहां दो आतंकियों को मार गिराया। राजौरी में सर्चिंग के दौरान सेना के एक डॉग की भी मौत हो गई। राजौरी के कालाकोट में मंगलवार को आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर हुआ था। हमले सेना का जो डॉग मारा गया उसका का नाम केंट था। उसने मुठभेड़ के दौरान अपने हैंडलर को बचाया और खुद शहीद हो गया।

यह हादसा तब हुआ जब वे भाग रहे आतंकियों की तलाश करने के लिए जवानों की एक यूनिट का नेतृत्व कर रहा था। इस दौरान वह भारी गोलाबारी की चपेट में आ गया। एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने बताया कि खराब मौसम के बावजूद, सुरक्षा बलों ने राजौरी शहर से 75 किलोमीटर के इलाके में चारों ओर पूरी रात घेराबंदी की।

डॉग ने अपने हैंडलर को बचाया, स्वयं शहीद

वहीं यह जानकारी भी सामने आई है कि छह वर्षीय सेना का डॉग केंट शहीद हो गया। इससे पहले वह नौ आपरेशनों में भाग ले चुका था। वह 21वीं सेना की डॉग यूनिट में शामिल था। एक अधिकारी ने बताया कि केंट भाग रहे आतंकवादियों का पीछा कर रहे सैनिकों की एक टुकड़ी का नेतृत्व कर रहा था। हमारे केंट ने अपने हैंडलर को बचाने के लिए अपनी जान दे दी। उसने सबसे पहले आगे बढ़कर आतंकवादी पर हमला बोला।

यह भी पढ़ें : Encounter in Jammu-Kashmir : हरियाणा का लाल जम्मू कश्मीर में शहीद

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

AAP State President Sushil Gupta ने कहा -हरियाणा में निगम चुनाव सिंबल पर लड़ेगी  ‘आप’, कार्यकर्ताओं में जोश, गुप्ता ने बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना 
Shri Dashrath Mahadev Dham Jalmana : प्राचीन तीर्थ स्थल श्री दशरथ महादेव धाम जलमाना को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग, जानें मंदिर का इतिहास और उसके पीछे की कहानी
MLA Ramkumar Gautam ने कांग्रेस और जजपा पार्टी पर साधा निशाना, कहा – धीरे-धीरे हरियाणा से विलुप्त हो जाएगी कांग्रेस, जजपा का वजूद ही ख़त्म  
Krishna Lal Panwar ने मस्जिद के वार्षिक समारोह में की शिरकत, कहा -भाजपा सरकार हर बिरादरी व धर्म का समान भावना से कर रही विकास
Biplab Kumar Deb ने की केंद्रीय बजट 2025-26 पर चर्चा, विपक्ष पर कसा तंज, बोले- विपक्ष के अधिकांश लीडर बिना पढ़े देते हैं बजट पर प्रतिक्रिया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT