होम / Mumbai Fire Accident : बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 7 लोग जिंदा जले

Mumbai Fire Accident : बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 7 लोग जिंदा जले

• LAST UPDATED : October 6, 2023
  • लगभग 50 लोग झुलसे, 2 की हालत गंभीर

India News (इंडिया न्यूज), Mumbai Fire Accident, मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के गोरेगांव में देर रात 6 मंजिला बिल्डिंग में भयंकर आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से 51 लोग घायल हो गए, वहीं अभी तक 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे में झुलसे लोगों में 5 की हालत गंभीर है। इतना ही नहीं आग के कारण पार्किंग में खड़ी 4 कारें और करीब 30 बाइकें भी जल गईं। आग कैसे लगी, फिलहाल इन कारणों का पता नहीं चल पाया।

बता दें कि बीएमसी के एक अधिकारी के अनुसार गोरेगांव पश्चिम के आजाद नगर इलाके में स्थित जय भवानी बिल्डिंग में आग लगी। आग में झुलसे लोगों को जोगेश्वरी के एक ट्रॉमा सेंटर और जुहू के अस्पताल ले दाखिल कराया गया है। इनमें से डॉक्टरों ने दो नाबालिग और दो महिलाओं समेत 7 को मृत घोषित कर दिया।

चार घंटे में आग पर काबू पाया जा सका

बीएमसी के अधिकारी के मुताबिक आग बुझाने में दमकल विभाग को लगभग चार घंटे लग गए। उन्होंने कहा कि आठ से अधिक दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों के अनुसार इमारत की पार्किंग में काफी पुराना कपड़ा रखा था, जिसमें आग लगी होगी और देखते देखते यह पूरे पार्किंग और इमारत की पहली और दूसरी मंजिल में आग फैल गई।

मुख्यमंत्री शिंदे ने 5 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान किया

वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कहना है, ‘मैं नगर निगम आयुक्त और पुलिस से लगातार बात कर रहा हूं। जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं मरने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। सरकार शोक संतप्त परिवारों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी। वहीं जो लोग घायल हुए हैं, उनका इलाज सरकार की ओर से कराया जाएगा।

वहीं उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने भी घटना पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, आग की घटना में जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर दुख हुआ। हम बीएमसी और मुंबई पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं और हताहतों की हरसंभव सहायता की जा रही है। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएंहैं  घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

यह भी पढ़ें : Anti-Terror Conference : सरकार आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध : अमित शाह

यह भी पढ़ें : Hooda on SYL Issue : भाजपा-जजपा सरकार का रवैया और भूमिका नकारात्मक : भूपेंद्र हुड्डा 

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Nayab Singh Saini: ‘कांग्रेस दलितों को दबाने…, CM नायब सैनी ने कुमारी सैलजा को लेकर कांग्रेस पर कसा तंज
Haryana Assembly Election 2024: ‘परिवार में मतभेद हो जाते हैं लेकिन…’, कुमारी सैलजा की नाराजगी पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष
Mahavir Phogat on Vinesh : विनेश का राजनीति में… द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महावीर फोगाट ने ये कहा
Haryana Election 2024: ‘हम किसी के भरोसे नहीं रहेंगे…’, चुनाव से पहले एक्शन मोड में आए चंद्र शेखर आजाद
Sonipat Crime News : एसएसटी और पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ी कई लाख की नकदी, आरोपियों को ऐसे पकड़ा
Ambala Girls Student Missing : एक ही कक्षा की 4 बच्चियां हो गईं लापता, सनसनी, नहीं लगा सुराग
Haryana Election 2024: ‘भूपेंद्र-दीपेंद्र हुड्डा सेटिंग करने वाले ‘, किरण चौधरी ने कांग्रेस के काले कारनामों से उठाया पर्दा
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox