होम / Air Attack : इजरायल और फिलिस्तीनी हथियारबंद समूह हमास के बीच जंग छिड़ी, हमास ने 5 हजार राकेट दागे

Air Attack : इजरायल और फिलिस्तीनी हथियारबंद समूह हमास के बीच जंग छिड़ी, हमास ने 5 हजार राकेट दागे

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : October 7, 2023
  • अल-अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला
  • इजराइली सेना ने भी युद्ध की स्थिति घोषित की

India News (इंडिया न्यूज), Air Attack, तेल अवीव : फिलिस्तीनी संगठन हमास ने इजराइल के 3 शहरों पर आज रॉकेट अटैक कर दिया है। जी हां, इजरायल और फिलिस्तीनी हथियारबंद समूह हमास के बीच जंग छिड़ चुकी है। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार की सुबह करीब 8 बजे राजधानी तेल अवीव, स्देरोट और अश्कलोन शहर में रॉकेट दागे गए। ये रॉकेट रिहायशी इमारतों पर गिरे हैं जिस कारण 5 लोगों की अकाल मौत हो गई है। इस हमले में ही 100 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। वहीं मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है।

हमास ने ली हमले की जिम्मेदारी, मिलिट्री आपरेशन का ऐलान

हमास ने इन हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए इजराइल के खिलाफ मिलिट्री आपरेशन शुरू करने का ऐलान किया है। गाजा पट्टी से इजराइल की ओर सैकड़ों रॉकेट दागे जाने के बाद इजराइली सेना ने युद्ध की स्थिति घोषित कर दी है। हमास का दावा है कि ‘आपरेशन अल-अक्सा फ्लड’ शुरू होते ही उन्होंने इजराइल पर 5 हजार रॉकेट्स से हमला किया है। इजराइल सेना के एक सैनिक का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया है।

हमास ने आपरेशन को अल-अक्सा फ्लड नाम दिया

हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने बताया कि इस आपरेशन को अल-अक्सा फ्लड नाम दिया गया है और यह येरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। दरअसल, इजराइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंके थे। हमले से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अश्कलोन शहर में हुए हमले के एक वीडियो में इमारत और सड़कों पर खड़ी गाड़ियों को जलते देखा जा सकता है। मरने वालों में 70 साल की बुजुर्ग महिला है।

हम जंग को लेकर तैयार : इजरायल सेना

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रॉकेट हमलों के कारण इजरायल में कई जगहों पर आग लगने की घटनाएं हुईं हैं। इजराइली सेना ने भी कहा कि वह जंग के लिए तैयार है। अपने सैनिकों के लिए उसने ‘रेडिनेस फॉर वॉर’ का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें : Amit Shah on Sikkim Floods : बाढ़ प्रभावित सिक्किम को 44.8 करोड़ दिए जाने को मंजूरी

यह भी पढ़ें : Major Road Accident in Nuh : 2 ट्रकों की भिड़ंत में 4 की मौत

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT