India News (इंडिया न्यूज), Assembly Elections 2023 Dates, नई दिल्ली : मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में क्रमश: 17 नवंबर, 23 नवंबर, 30 नवंबर तथा 7 नवंबर को मतदान होगा, जबकि छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में 7 एवं 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इन पांचों राज्यों में तीन दिसंबर को मतगणना होगी। बता दें कि मध्यप्रदेश में अभी भाजपा सत्ता में है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। तेलंगाना में केसीआर की पार्टी बीआरएस की तो वहीं मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है।
मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इन राज्यों में कुल 16.14 करोड़ वोटर्स हैं। इनमें 8.2 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिला वोटर्स हैं। इस बार 60.2 लाख नए वोटर्स पहली बार वोट डालेंगे। इनमें 8.2 करोड़ पुरुष वोटर्स हैं, जबकि 7.8 करोड़ महिला वोटर्स है। इसके अतिरिक्त 17.34 लाख दिव्यांग वोटर्स हैं। पांचों राज्यों की 679 विधानसभा सीटों के लिए 1.77 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें : Shah Rukh Khan gets Y+ security : शाहरुख खान को धमकियों के बीच वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली
यह भी पढ़ें : Hisar School Bus Accident in Nainital : बस खाई में गिरने से 7 की अकाल मौत