होम / Chhattisgarh-Mizoram Assembly Elections Live Updates : छत्तीसगढ़-मिजोरम में मतदान जारी, अभी तक इतनी हो चुकी वोटिंग

Chhattisgarh-Mizoram Assembly Elections Live Updates : छत्तीसगढ़-मिजोरम में मतदान जारी, अभी तक इतनी हो चुकी वोटिंग

BY: • LAST UPDATED : November 7, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh-Mizoram Assembly Elections Live Updates : छत्तीसगढ़-मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह से मतदान जारी है। आपको जानकारी दे दें कि छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण का मतदान है वहीं इसके बाद 17 नवंबर को दूसरा चरण होना है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में दुर्ग और बस्तर जैसी 20 विधानसभा सीटों पर मतदान किए जा रहे हैं। यह सभी नक्सल प्रभावित इलाके हैं। इसके अलावा सुकमा के कारीगुंडम इलाके में नक्सल प्रभावित के चलते 23 साल बाद यहां के लोग अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं।

बता दें कि चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के अनुसार 1 बजे तक छत्तीसगढ़ में 44.55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है वहीं मिजोरम में वोटिंग का रिकॉर्ड टूट गया। 1 बजे तक मिजोरम में 52.73 फीसदी मतदान हुआ है और अभी मतदान लगातार जारी है।

सुरक्षा के मद्देनजर भारी सुरक्षाबल तैनात

वहीं, चुनाव को देखते हुए भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है। हालांकि कड़ी सुरक्षा के बावजूद सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा आईईडी का ब्लास्ट किया गया जिसमें सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया। बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं। इनमें से पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान चल रहा है।वहीं मिजोरम में विधानसभा की 40 सीटें हैं और यहां एक चरण के अंदर ही मतदान संपन्न होंगे।

सुबह सुकमा में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया

उधर, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान सुबह सुकमा में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया था। वहीं, अब पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग की घटना सामने आई है। कोंटा थाना क्षेत्र के बंडा इलाके का मामला है, जहां गोलीबारी लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें : India COVID : देश में कोरोना के अब मात्र इतने मरीज

यह भी पढ़ें : Delhi Odd-Even Rule : केजरीवाल सरकार का ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू करने का फैसला

यह भी पढ़ें : Air Pollution : बढ़ते प्रदूषण को लेकर 3 जिलों में प्राइमरी स्कूल बंद करने के आदेश

Tags: