होम / Covid New Cases : भारत मेें 24 घंटे में कोविड-19 के 702 नए मामले

Covid New Cases : भारत मेें 24 घंटे में कोविड-19 के 702 नए मामले

• LAST UPDATED : December 28, 2023
  • 6 लोग जिंदगी की जंग हारे

India News (इंडिया न्यूज़), Covid New Cases, नई दिल्ली : देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 702 नए मामले सामने आए हैं तथा उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,097 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी बृहस्पतिवार को दी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 6 लोगों की मौत हुई है।

ठंड और कोरोना वायरस के नए उपस्वरूप के कारण हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। इससे पहले 5 दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक तक पहुंच गई थी। वर्ष 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्षों में देशभर में कोरोना वायरस से लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए तथा इससे 5.3 लाख से अधिक मौतें हुईं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4.4 करोड़ हो गई है। स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

जानें ऐसी रही थी कोरोना की रफ्तार

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

यह भी पढ़ें : MP Bus Fire Accident : बस में आग लगने से 13 लोग जिंदा जले

यह भी पढ़ें : Meeting on SYL Dispute : आज चंडीगढ़ में होगी बैठक, हरियाणा-पंजाब के सीएम होंगे शामिल

Tags: