India News (इंडिया न्यूज), Mychaung, चेन्नई : चक्रवाती तूफान ‘माइचौंग’ कमजोर पड़ गया है, लेकिन तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के अलावा राज्य के कई जिलों व उपनगरों में अब तक इसका असर दिख रहा है। चेन्नई के बाशिंदों को दूध, पीने के पानी और अन्य जरूरी वस्तुओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, तूफान के दौरान हुई भारी बारिश से आई बाढ़ के कारण सभी जरूरी चीजों की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। इसके अलावा लोगों के बेवजह खरीदारी के चलते भी दैनिक आवश्यक वस्तुओं की कमी का संकट और गहरा गया है। चुक्रवात से पहले हुई मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ में 17 लोगों की मौत हो गई है। इसमें से सबसे ज्यादा मौतें चेन्नई में हुई है।
कई जगह लोग भारी बारिश के कारण रुके हुए पानी व बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज बाढ़ तमिलनाडु का दौरा करने वाले हैं। व्यापक बाढ़ के बीच बचावकर्मियों ने चेन्नई के लोगों को उनके घरों से बाहर निकालने के लिए इन्फ्लेटेबल राफ्ट और रस्सियों का इस्तेमाल किया। ऊंचे स्थानों पर ले जाने के लिए अधिक नावें भी लगाई गई थीं।
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली तमिलनाडु सरकार ने भीषण बाढ़ के चलते चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू के सभी स्कूल व कॉलेजों में आज तक छुट्टियां बढ़ा दी हैं। पल्लावरम, तांबरम, वंडालूर, थिरुपोरूर, चेंगलपटटू और थिरुकाझुकुंड्रम में भी शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें : PM on Cyclone Michaung : प्रभावित इलाकों में स्थिति सामान्य होने तक डटे रहेंगे अधिकारी : प्रधानमंत्री मोदी
यह भी पढ़ें : Congress on Cyclone Michaung : चक्रवात से प्रभावित राज्यों को हरसंभव सहायता दे केंद्र सरकार : कांग्रेस
यह भी पढ़ें : Cyclone Michaung LIVE Updates : चेन्नई में अभी तक 8 लोगों की मौत, आज आंध्रप्रदेश से टकराएगा
यह भी पढ़ें : Murder Cases In India : देश में 2022 में हत्या के 28,522 मामले सामने आए : एनसीआरबी