होम / G20 Summit : अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार है दिल्ली : केजरीवाल

G20 Summit : अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार है दिल्ली : केजरीवाल

• LAST UPDATED : September 1, 2023

India News, इंडिया न्यूज़, G20 Summit, नई दिल्ली : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि देश की राजधानी में जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने आ रहे अतिथियों के स्वागत की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं और उपराज्यपाल वीके सक्सेना इन तैयारियों का नेतृत्व कर रहे हैं। भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है। यहां 9 और 10 सितंबर को शिखर सम्मेलन होना है।

अतिथियों के स्वागत के लिए सभी तैयारियां पूरी

केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा,”जी20 के अतिथियों के स्वागत के लिए सभी तैयारियां हो चुकी हैं। सभी मंत्री जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं। माननीय उपराज्यपाल स्वयं इन प्रयासों का नेतृत्व कर रहे हैं।” प्रगति मैदान में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले शहर की विभिन्न मुख्य सड़कों और अन्य महत्वपूर्ण इलाकों को नया रंग-रूप दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Karnal Cyclothon Rally : नशामुक्त साइक्लोथॉन का आगाज, मुख्यमंत्री ने नशे के खिलाफ साइकिल यात्रा को दिखाई हरी झंडी

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT