होम / PM Modi And Dhankhar’s ”Guftgu” : सोनीपत रैली में सीएम के सम्बोधन के दौरान धनखड़ और प्रधानमंत्री मोदी की गुफ़्तगू

PM Modi And Dhankhar’s ”Guftgu” : सोनीपत रैली में सीएम के सम्बोधन के दौरान धनखड़ और प्रधानमंत्री मोदी की गुफ़्तगू

• LAST UPDATED : May 19, 2024

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi And Dhankhar’s ”Guftgu” : भाजपा की (सोनीपत) गोहाना रैली राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपसी गुफ्तगू को लेकर लम्बे समय तक चर्चा में रहेगी। इस रैली में मंच पर धनखड़ और मोदी लंबे समय तक एक-दूसरे के कान में गुफ़्तगू करते रहे। हुआ यूं कि मोदी के एक तरफ सीएम नायब सिंह सैनी बैठे थे, तो दूसरी तरफ सोनीपत से प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली की कुर्सी थी। मोहन के साथ ही धनखड़ की कुर्सी थी।

 

PM Modi And Dhankhar's ''Guftgu''

सोनीपत रैली में सीएम के सम्बोधन के दौरान धनखड़ और प्रधानमंत्री मोदी की गुफ़्तगू

PM Modi And Dhankhar’s ”Guftgu” : हरियाणा की राजनीति को लेकर चर्चा

नायब सैनी बोलने के लिए माइक पर गए तो उनकी कुर्सी पर धनखड़ आ बैठे। इसके बाद धनखड़ और मोदी एक दूसरे के करीब आ गए और एक-दूसरे के कान में बात करते देखे गए। जितनी देर तक नायब का संबोधन रहा, उतनी देर दोनों रुक-रुक कर आपसी चर्चा में मग्न रहे। राजनीतिक गलियारों में चर्चा रही कि मोदी अपने पुराने दोस्त से हरियाणा और हरियाणा की राजनीति को लेकर चर्चा कर रहे थे। संभावना जताई जा रही है कि मोदी ने प्रदेश की सभी 10 सीट के साथ ही धनखड़ से दिल्ली की सातों लोकसभा सीट का भी फीडबैक लिया। विदित रहे कि धनखड़ दिल्ली के चुनाव प्रभारी भी हैं।

यह भी पढ़ें : PM Modi Sonipat Rally : यह मोदी है देश विरोधी काम नहीं करने देगा : पीएम मोदी

यह भी पढ़ें : Kartikeya Sharma in Ambala Rally : मोदी जी ने देश का जितना विकास किया, उतना किसी ने नहीं : कार्तिकेय शर्मा

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT