होम / Dwarka Expressway Inauguration LIVE : द्वारका एक्सप्रेसवे से बदलेगा लोगों का जीवन : प्रधानमंत्री

Dwarka Expressway Inauguration LIVE : द्वारका एक्सप्रेसवे से बदलेगा लोगों का जीवन : प्रधानमंत्री

• LAST UPDATED : March 11, 2024
  • पीएम ने पुराने किस्से का किया जिक्र- मनोहर लाल के पास एक मोटरसाइकिल थी, वह उसे चलाते थे और मैं पीछे बैठता था

India News (इंडिया न्यूज़), Dwarka Expressway Inauguration LIVE, चंडीगढ़ : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया है। यहां पीएम ने एक्सप्रेसवे का मॉडल देख काफी सराहना भी की। गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम से देशभर में एक लाख करोड़ रुपए की लागत वाली 112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है। ये परियोजनाएं राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के विकास में अहम योगदान देंगी और देशभर में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में भी मदद करेंगी।

मैं और मनोहर लाल पुराने साथी

वहीं उद्घाटन के बाद पीएम ने अपना संबोधन शुरू किया और कहा कि इस एक्सप्रेसवे से आज के बाद लोगों का जीवन काफी बदलेगा। समस्याओं को संभावनाओं में बदल देना ये मोदी की गारंटी है। वहीं इस दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार और विशेष कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जो तत्परता रही है आज मैं इसकी भी सराहना करूंगा क्योंकि उनके प्रयास का ही परिणाम है कि इन्फ्रास्ट्रक्चर का बड़ा नेटवर्क तैयार हुआ। मैं और मनोहर लाल पुराने साथी हैं। मनोहर लाल के पास एक मोटरसाइकिल रहती थी। वह उसे चलाते थे मैं पीछे बैठता था। रोहतक से निकलता था, गुरुग्राम में पहुंचता था। उस समय पूरा सफर मोटरसाइकिल पर गुजरता था। आज मुझे खुशी हो रही है कि हम भी साथ हैं और आपका भविष्य भी साथ है।

एक समय था जब लोग यहां से निकलने में डरते थे

उन्होंने कहा कि द्वारका एक्सप्रेस वे खुद इसका बहुत बड़ा उदाहरण है। एक समय शाम ढलने के बाद लोग इधर आने से बचते थे। टैक्सी ड्राइवर भी मना कर देते थे कि इधर नहीं आना है। इस पूरे इलाके को असुरक्षित समझा जाता था, लेकिन आज कई बड़ी कंपनियां यहां आकर अपने प्रोजेक्ट लगा रही हैं। ये एक्सप्रेस वे दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे तक कनेक्टिविटी बढ़ाएगा।

प्रदेश में भाजपा सभी 10 सीटें जीतेंगी : मनोहर लाल

वहीं इस दौरान मंच पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश के पीएम नरेंद्र मोदी का गुरुग्राम पहुंचने पर भव्य स्वागत किया और कहा कि आपका हमेशा से ही हरियाणा से लगाव रहा है। देश की बड़ी-बड़ी योजनाओं की शुरुआत हरियाणा की धरा से ही हुई हैं। 2013-14 में वन रैंक वन पेंशन की हरियाणा में शुरुआत आपने की।

इसके अलावा हरियाणा पहले बेटी को मारने के लिए जाना जाता था, लेकिन आज यहां बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया जा रहा है। हम देश के पीएम को विश्वास दिलाते हैं कि मोदी की गारंटी के नाम से जो आपने विश्वास दिलाया है, उसमें आने वाले चुनाव में हम अपनी हरियाणा की 10 की 10 सीटें जीतकर पीएम की झोली में डालेंगे।

यह भी पढ़ें : Dwarka Expressway Inauguration LIVE : प्रधानमंत्री ने किया द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Assembly Election: 3 जिला पार्षदों ने थामा विनेश फोगाट के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन, जुलाना सीट पर पड़ेगा प्रभाव
Haryana Gangwar : ‘जो भी इस लड़ाई में आएगा वो’…., रोहतक में गैंगवार के बाद राहुल बाबा गैंग की धमकी
Haryana Assembly Election: ‘अगर हमें मौका मिला तो…’,चुनावी प्रचार में विनेश फोगाट का बड़ा बयान
Haryana Election 2024: चुनाव से पहले जब्त किए गए 3 करोड़, जानिए किसके पास और कहाँ जाता है ये पैसा?
MP Naveen Jindal: ‘हिंसा निंदनीय है…’, MP नवीन जिंदल की कबड्डी प्लेयर पर हमले के मामले में बड़ी प्रतिक्रिया
Vij Taunts Kejriwal’s Haryana Rally : पहले केजरीवाल पंजाब से हरियाणा के हक का पानी दिलवाए… वे क्या देंगे हरियाणा को आकार
Haryana Election 2024: ‘आपने ऐसा नहीं किया तो’…, BJP के बागियों को पीयूष गोयल की खुली चेतावनी
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox