India News (इंडिया न्यूज़), Dwarka Expressway Inauguration LIVE, चंडीगढ़ : देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने आज गुरुग्राम पहुंचकर द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया है। यहां पीएम ने एक्सप्रेसवे का मॉडल देख काफी सराहना की। गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम से देशभर में एक लाख करोड़ रुपए की लागत वाली 112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है। ये परियोजनाएं राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के विकास में अहम योगदान देंगी और देशभर में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में भी मदद करेंगी।
इस द्वारका एक्सप्रेस वे के बनने में कुल 9000 करोड़ की राशि खर्च आई है जिसको 4 हिस्सों में बांट कर तैयार किया गया है। हरियाणा में इसका 18 किलाेमीटर का हिस्सा आता है और दिल्ली में 10 किलोमीटर का हिस्सा। यह देश का पहला ऐसा एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेस वे गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेस वे है जोकि कुल 29 किलोमीटर लंबा है और इसका 18.9 किलोमीटर का हिस्सा गुरुग्राम में है।
वहीं एक्सप्रेस-वे की विशेषता यह भी है कि इसमें उच्च तकनीक की 20 लाख एमटी स्टील का इस्तेमाल किया गया है जोकि अपने आप में बड़ी बात है। यह एफिल टावर के निर्माण की तुलना में 30 गुणा ज्यादा है। इस एक्सप्रेस-वे पर सफर सुहावना और सुरक्षित बनाने के लिए एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, हाईटेक टोल मैनेजमेंट सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा सर्विलांस आदि अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल भी किया गया है।
जी हां, इस द्वारका एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के बाद अब से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक कम होने से काफी राहत मिल सकेगी। बता दें कि दिल्ली महिलापुर में शिवमूर्ति के सामने से लेकर गुरुग्राम खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक ही एक्सप्रेस वे बनाया गया है। दिल्ली से गुरुग्राम का रास्ता मात्र 25 मिनट में अब तय हो सकेगा।
यह भी पढ़ें : Dwarka Express Way Inauguration : पीएम के हरियाणा दौरे को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
यह भी पढ़ें : Haryana Politics: भारतीय राजनीति में प्रसिद्ध चेहरा हैं चौधरी बीरेंद्र सिंह, बेटे बृजेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल
यह भी पढ़ें : Hisar: भाजपा को बड़ा झटका, सांसद बृजेंद्र सिंह का पार्टी से इस्तीफा