India News (इंडिया न्यूज), Earthquake in Bangladesh-Ladakh, कोलकाता: विश्व के किसी न किसी कौने से आए दिन भूकंप की खबरें आती रहती हैं वहीं अब ताजा मामले में बांग्लादेश और लद्दाख में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। केंद्र के अनुसार यह भूकंप सुबह करीब 9 बजे आया, जिसके झटके भारत के पश्चिम बंगाल तक भी महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई. वहीं सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर लद्दाख में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई। फिलहाल किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
आज आपको बताते हैं कि रिक्टर स्केल पर 2.0 से कम तीव्रता वाला भूकंप माइक्रो कैटेगरी में रखा जाता है। इसमें नाममात्र की ही कंपन होती है। जानने योग्य है कि रिक्टर स्केल पर माइक्रो कैटेगरी के 8,000 भूकंप विश्वभर में प्रतिनिद आते जाते हैं। इसी तरह 2.0 से 2.9 तीव्रता वाले भूकंप को माइनर कैटेगरी में रखा जाता है।
ऐसे 1,000 भूकंप प्रतिदिन आते हैं। सामान्य तौर पर हम इसे भी महसूस नहीं करते। वेरी लाइट कैटेगरी में 3.0 से 3.9 तीव्रता वाले भूकंप होते हैं, जो एक साल में 49,000 बार दर्ज किए जाते हैं। लाइट कैटेगरी के भूकंप 4.0 से 4.9 तीव्रता वाले होते हैं। वहीं अगर इससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप में काफी जान-माल के नुकसान का भय रहता है। ज्ञात रहे कि अभी हाल ही में अफगानिस्तान में 7.4 तीव्रता वाला भूकंप आया था जिस कारण सैकड़ों जिंदगिया खत्म हो गई थी।
यह भी पढ़ें : North India Cold Weather : पहाड़ों पर बर्फबारी और बर्फीली हवाओं से ठंड बढ़ी
यह भी पढ़ें : Manipur PNB Loot : बैंक पर बदमाशों ने धावा बोलकर दिनदहाड़े लूटे 18.85 करोड़ रुपए