होम / Election Commission’s Tough Stance : चुनाव आयोग हुआ सख्त, कहा – धार्मिक मुद्दों और अग्निवीर योजना पर टिप्पणी करने से बाज आएं राजनीतिक दल

Election Commission’s Tough Stance : चुनाव आयोग हुआ सख्त, कहा – धार्मिक मुद्दों और अग्निवीर योजना पर टिप्पणी करने से बाज आएं राजनीतिक दल

• LAST UPDATED : May 22, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Election Commission’s Tough Stance : देश में लोकसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं, जबकि छठे चरण के लिए 25 मई को वोट डाले जाएंगे। ऐसे में राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। चुनाव प्रचार के दौरान नेता एक दूसरे पर कटाक्ष और बयानबाजी से परहेज नहीं कर रहे हैं। नेताओं की अमर्यादित बयानबाजी को लेकर पहले भी चेता चुके चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से एक बार फिर संयम रखने की अपील की है।

Election Commission’s Tough Stance : बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर कार्रवाई

चुनाव आयोग ने कहा कि नेता अपने भाषणों और बयानबाजी के दौरान धार्मिक मुद्दों और सेना से जुड़े मुद्दों पर टिप्पणी करने से बाज आएं। चुनाव आयोग ने जाति, समुदाय, भाषा और धर्म के आधार पर प्रचार के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर कार्रवाई भी की। चुनाव आयोग ने इस मामले में दोनों को ही ऐसा करने से बचने की सलाह दी. चुनाव आयोग ने जहां कांग्रेस नेताओं को रक्षा बलों के राजनीतिकरण न करने की सलाह दी तो बीजेपी से समाज में विभाजन पैदा करने वाले भाषणों से बचने की अपील की।