होम / Encounter in Baramula : आतंकवादियों ने हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या की

Encounter in Baramula : आतंकवादियों ने हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या की

BY: • LAST UPDATED : November 1, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Encounter in Baramula, श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के जिला बारामूला में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद डार को जिले के पट्टन इलाके के क्रालपोरा स्थित उनके आवास के बाहर आतंकवादियों ने गोली मार दी। अधिकारियों ने कहा कि डार को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

3 दिनों में यह तीसरा आतंकवादी हमला

कश्मीर घाटी में पिछले तीन दिनों में यह इस तरह का तीसरा आतंकवादी हमला है। रविवार को श्रीनगर में एक आतंकवादी ने एक पुलिस अधिकारी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। वहीं, सोमवार को जिला पुलवामा में उत्तर प्रदेश के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Tags: