होम / Etah News : बारिश की वजह से भरभराकर गिरी छत, एक ही परिवार के 6 लोग दबे, 3 मासूम समेत 4 की मौत

Etah News : बारिश की वजह से भरभराकर गिरी छत, एक ही परिवार के 6 लोग दबे, 3 मासूम समेत 4 की मौत

• LAST UPDATED : August 2, 2024
  • उत्तर प्रदेश के जिला एटा में तेज बारिश में हुआ बड़ा हादसा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Etah News : उत्तर प्रदेश के जिला एटा में तेज बारिश के बीच मकान की छत गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया। मलबे में एक ही परिवार के 6 लोग दब गए, जिनमें 3 मासूम समेत 4 की मौत हो गई। मृतकों में दादी और नातिन हैं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मामला एटा जिले के थाना जैथरा क्षेत्र के गांव कूकपुरा का है।

Etah News : छत तेज धमाके के साथ भर-भराकर गिरी

छत जर्जर हालत में हो चुकी थी जिस कारण बारिश में तेज धमाके के साथ यह भर-भराकर गिर गई। आवाज सुनकर आसपास के घरों में सो रहे लोग मौके पर पहुंच गए। घायल हुए 4 लोगों को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे सभी 6 लोगों को बाहर निकाला।

देर रात हुआ हादसा

पूरा मामला जनपद एटा के थाना जैथरा क्षेत्र के गांव कूकपुरा का है, जहां रामगोपाल का परिवार रात को खाना खाने के बाद सो रहा था. तभी अचानक तेज आवाज के साथ भरभरा कर छत धराशाई हो गई जिसमें घर में सो रहे 6 लोग दब गए। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने मलबे के नीचे दबे सभी 6 लोगों को निकाला जिसमें दादी होशियारी देवी और नातिन अंशिका की मौत हो गई।

आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से परिवार और गांव में मातम छाया हुआ है और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें : Cloud Burst In Kullu : कुल्लू के सिंहगाड़, मलाणा व मणिकर्ण में फटे बादल, मची तबाही, 43 लोग लापता