India News (इंडिया न्यूज़), Farmers Protest Big Breaking, चंडीगढ़ : किसानों की कल सुबह से दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर प्रशासन के साथ झड़प जारी है। किसान आंदोलन का आज दूसरा दिन है और दूसरे दिन भी हजारों की संख्या में किसान यहां डटे हुए हैं। इतना ही नहीं, अब किसानों के साथ महिलाएं भी मोर्चा लिए खड़ी हो गई हैं। इसी बीच जानकारी सामने आई है कि केंद्र की तरफ से मीटिंग की कॉल आई है। इसके बाद किसानों ने अभी शाम तक दिल्ली कूच रोक दिया है। बस अब बैठक के नतीजे पर सबकी नजर हैं।
यह भी पढ़ें : Farmers Protest Part 2 : महिलाएं भी पहुंचीं शंभू बॉर्डर पर, दिल्ली पहुंचकर ही रहेंगे
इसी बीच हरियाणा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है जिसके तहत लोगों से कहा है कि चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले यात्री पंचकूला, बरवाला, दोसड़का, बराड़ा, बाबैन, लाडवा, पिपली, कुरुक्षेत्र के रास्ते अथवा पंचकूला, बरवाला, यमुनानगर (एनएच-344), लाडवा, इंद्री व करनाल होते हुए दिल्ली पहुंच सकते हैं। इसी प्रकार, दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए करनाल, इंद्री, लाडवा, यमुनानगर (एनएच-344), बरवाला, पंचकूला होते हुए अथवा करनाल, पिपली, लाडवा, बाबैन, बराड़ा, दोसड़का, बरवाला व पंचकूला होते हुए अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचें।
VIDEO | "It has come to us through media that Anurag Thakur has said that they are ready for talks and finding resolution to our issues. We do not want to leave any room for them to say that we did not accept their offer. We took permission from our friends, and now we will hold… pic.twitter.com/NwZ16ZqC4W
— Press Trust of India (@PTI_News) February 14, 2024
वहीं एसकेएम नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि मीडिया के माध्यम से हमें पता चला है कि अनुराग ठाकुर ने कहा है कि वे बातचीत के दौरान मुद्दों का समाधान निकालने के लिए तैयार हैं। वहीं इसके लिए हमने अपने सभी साथियों से अनुमति ली है जिसके तहत अब हम सरकार के साथ बातचीत करेंगे। हमारी प्राथमिकता यह है कि बातचीत चंडीगढ़ या विरोध स्थल के आसपास कहीं भी हो।
यह भी पढ़ें : Farmers Protest : हरियाणा के किसान संगठन और खापें आईं समर्थन में
यह भी पढ़ें : Sarvan Pandher : हर हाल में दिल्ली में पहुंचेंगे : सरवण सिंह पंधेर
यह भी पढ़ें : Farmer Protest Day 2 : किसान और पुलिस प्रशासन आमने-सामने, लगातार बनी हुई टकराव की स्थिति