होम / Farmers Protest : 29 फरवरी तक फिलहाल दिल्ली कूच टला, शुभकरण की मौत पर पेंच फंसा

Farmers Protest : 29 फरवरी तक फिलहाल दिल्ली कूच टला, शुभकरण की मौत पर पेंच फंसा

• LAST UPDATED : February 24, 2024
  • किसान आज निकालेंगे कैंडल मार्च; 26 को पुतले फूंककर जताएंगे आक्रोष

India News (इंडिया न्यूज), Farmers Protest, चंडीगढ़ : संयुक्त किसान मोर्चा एवं किसान मजदूर मोर्चा की ओर से आज शाम को खनौरी बॉर्डर पर शहीद हुए युवा किसान शुभकरण सिंह और तीन अन्य शहीद किसानों की स्मृति में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। 25 फरवरी यानि कल शंभू एवं खनौरी बॉर्डर पर देशभर के किसानों को जागरूक किया जाएगा और 26 फरवरी को देश में सभी गांवों, शंभू तथा खनौरी बॉर्डर पर केंद्र सरकार के पुतले फूंके जाएंगे।

इसके बाद 27 फरवरी को दोनों फोरम की राष्ट्रीय स्तरीय बैठक अंबाला के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर की जाएगी, तदोपरांत 28 फरवरी को दोनों फोरम की साझा बैठक आयोजित कर 29 को किसान आंदोलन के आगामी बड़े फैसले का एलान किया जाएगा। कुल मिलाकर अभी आपको बता दें कि 29 फरवरी तक दिल्ली कूच टल गया है।

कल मनाया गया था ब्लैक डे

मालूम रहे कि युवा किसान शुभकरण की मौत को लेकर किसानों ने कल सिर पर काली कपड़ा बांधकर और हाथों में काले झंडे लेकर रोष मार्च निकाला था। इस दौरान सैकड़ों किसान राजपुरा की तरफ से चलते हुए अंबाला स्थित शंभू बैरिगेड तक पहुंचे थे, जहां किसानों ने सरकार का पुतला दहन किया।

पुलिस अधिकारियों पर हत्या का केस दर्ज हो

वहीं पंजाब सरकार को मृतक किसान शुभकरण की मौत के मामले में संबंधित पुलिस अधिकारियों पर हत्या का केस दर्ज करना चाहिए। अधिकांश किसान नेताओं का कहना है कि जब तक हत्या का मामला दर्ज नहीं होगा, तब तक किसान नेता दिल्ली कूच का फैसला नहीं लेंगे।

यह भी पढ़ें : Main Announcements of Haryana Budget : जानें प्रदेश के बजट की मुख्य घोषणाएं

यह भी पढ़ें : Farmers Protest LIVE Updates : हार्ट अटैक से एक और किसान की मौत

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox