होम / Farmers Protest Live : किसानों का दिल्ली कूच शुरू, केंद्र ने किसानों को 5वीं मीटिंग का न्योता

Farmers Protest Live : किसानों का दिल्ली कूच शुरू, केंद्र ने किसानों को 5वीं मीटिंग का न्योता

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : February 21, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Farmers Protest Live, चंडीगढ़ : पंजाब के 14 हजार किसानों का ठीक 11 बजे शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच शुरू हो गया है। यहां 1200 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ किसान दिल्ली की ओर रुख कर रहे हैं। उधर, खनौरी बॉर्डर से भी किसान हरियाणा में घुसने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।

ईधर शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच से पहले शंभू बॉर्डर पर अरदास की गई। उधर, सुरक्षा बलों ने भी नाकों पर पूरी तैयारी की हुई है। इसी बीच खबर सामने आई है कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने चौथी वार्ता के बाद अब 5वीं वार्ता के लिए भी न्यौता दिया है। मालूम रहे कि अभी तक कि सभी मीटिंग बेनतीजा ही रही हैं।

क्या हैं किसानों की तैयारियां

  • पोकलन मशीन और जेसीबी मशीनें लेकर पहुंचे।
  • ड्रोन को लेकर लाए पतंगों का भंडार।
  • ट्रॉलियों में भर-भर कर लाए मिट्‌टी।
  • आंसू गैस के गोलों से बचने के लिए गीली बोरियां लाए और चश्मा लगाया।
  • साउंड कैनन से बचने के लिए लाए इयर प्लग।

यह भी पढ़ें : Farmers Delhi March Live : आर-पार के मूड में किसान, आज होगा घमासान

यह भी पढ़ें : Internet Closed in Haryana : आज रात तक इंटरनेट पर है पाबंदी, हालात आगे भी सही न होने के आसार

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT