होम / Farmers Protest New Update : हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर पहुंचना शुरू हुए किसान, पटियाला और लुधियाना मार्ग बंद

Farmers Protest New Update : हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर पहुंचना शुरू हुए किसान, पटियाला और लुधियाना मार्ग बंद

• LAST UPDATED : February 10, 2024
  • रूट डायवर्ट, चंडीगढ़ रूट पर बढ़ी वाहनों की कतार

India News (इंडिया न्यूज़), Farmers Protest New Update, चंडीगढ़ : दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर किसान पहुंचना शुरू हो गए हैं। वहीं किसान आंदोलन के लिए अंबाला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ चुका है। बॉर्डर पर काफी पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस ने अंबाला से पटियाला-लुधियाना जाने वाला मार्ग बंद कर दिया है जिस कारण चंडीगढ़ रूट पर वाहनों की संख्या बढ़नी शुरू हो चुकी है।

अंबाला सहित 5 जिलों में धारा 144 लागू

बता दें कि 13 फरवरी को किसानों की गूंज एक बार फिर दिखाई देने जा रही है, क्योंकि किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर दिल्ली की ओर रवाना होंगे। वहीं किसानों के आंदोलन को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है। हालात को देखते हुए अंबाला, सोनीपत के बाद अब पंचकूला जींद और झज्जर में भी धारा 144 लागू कर दी गई है।

आंदोलन के लिए किराये पर न दें वाहन

वहीं आंदोलन को देखते हुए एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि कई किसानों की ओर से किसान आंदोलन में भाग लिया जा सकता है। इसलिए कोई भी वाहनों को किराये या भाईचारे में न दें अन्यथा उनके वाहनों को इंपाउंड करके अपंजीकृत कर दिया जाएगा। अवहेलना करने के जुर्म में कानूनी कार्रवाई भी होगी।

मालूम रहे कि 2020 में किसान आंदोलन हुआ था और एक साल से ऊपर चला था जोकि एक ऐतिहासिक आंदाेलन बन चुका है। उस समय सरकार के आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित तो कर दिया था मगर केंद्र ने अभी तक मांगों को लागू नहीं किया जिस कारण किसान एक बार फिर ट्रैक्टरों को लेकर दिल्ली का रूख कर रहे हैं।

जानिए ये हैं किसानों की मांगें

  • एमएसपी पर गारंटी कानून बनाया जाए।
  • पिछले आंदोलन में मारे गए किसान परिवारों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
  • किसानों पर दर्ज मामले वापस लिए जाएं।
  • लखीमपुर खीरी कांड के दोषियों को सजा दी जाए।
  • डॉ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के हिसाब से कीमत तय हो।
  • किसान खेत मजदूरों का कर्जा माफ हो, पेंशन दी जाए।
  • भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 दोबारा लागू किया जाए।

यह भी पढ़ें : Farmers Movement : एक बाद फिर सुनाई देगी किसान आंदोलन की गूंज, पुलिस मुस्तैद

यह भी पढ़ें : Farmers Protest : 13 फरवरी को फुल बॉडी प्रोटेक्टर गेयर सूट पहन किसानों से निपटेंगे पुलिस कर्मचारी

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox