होम / Fire In Taj Express : ताज एक्सप्रेस की 4 ​बोगियों में लगी आग, हादसे में कोई जान हानि नहीं हुई

Fire In Taj Express : ताज एक्सप्रेस की 4 ​बोगियों में लगी आग, हादसे में कोई जान हानि नहीं हुई

BY: • LAST UPDATED : June 3, 2024
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire In Taj Express : देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को ताज एक्सप्रेस की 4 ​बोगियों में आग लग गई, हादसा तुगलकाबाद-ओखला के बीच हुआ। आग लगने के बाद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। सीपीआरओ, उत्तर रेलवे ने बताया कि इस हादसे में कोई जान हानि नहीं हुई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। ट्रेन की बोगियों में आग कैसे लगी। इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। रेलवे की ओर से विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

Fire In Taj Express : चार बोगियों में भीषण आग लगी

अधिकारियों ने बताया कि 3 जून को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सरिता विहार में ताज एक्सप्रेस ट्रेन के चार डिब्बों में आग लग गई। “हमें ताज एक्सप्रेस ट्रेन के चार डिब्बों में आग लगने के बारे में शाम 4.24 बजे कॉल आया था। सूचना के मुताबिक आग ताज एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12280 की चार बोगियों में भीषण आग लगी है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी यात्री को नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आग कैसे लगी इस बात की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।

आग से कोई हताहत नहीं हुआ

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग का कहना है कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। आग बोगी नंबर डी-3, डी-4 और डी-2 के छोटे से हिस्से में लगी थी। आगजनी के कारण इस रूट पर करीब चार ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। अन्य ट्रेन के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अपने प्रस्थान समय से करीब आठ घंटे की देरी से झांसी के लिए चली थी। इसे सुबह 6: 55 पर प्रस्थान करना था। लेकिन यह 3:24 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चली थी।