India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vij’s controversial statement on Rahul : हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने आज फिर लोकसभा के प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी को जातिगत जनगणना के सवाल पर घेरा और प्रश्न उठाते हुए कहा कि ‘‘राहुल गांधी जी बार-बार जातिगत जनगणना करने के लिए शोर मचा रहे हैं। मैं जानना चाहता हूं कि यदि कोई क्रॉस ब्रीड होगा, यानी दादा उसका पारसी होगा और मां इटालियन होगी तो उसका किस जाति में लिखा जाएगा, ये मन में बार-बार प्रश्न उठा कि उसकी जाति क्या होगी’’।
विज ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए यह बात कही। इधर, विज ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स (X) कहा कि ‘‘ राहुल गांधी जी आप जातिगत जनगणना करवाने की बात कर रहे हो मै पूछना चाहता हूं कि जो क्रॉस ब्रीड हो यानी जिसका दादा पारसी हो और मां इटालियन हो तो उसको किस जाती में लिखा जाएगा’’।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा सत्र के दौरान हमीरपुर से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने जाति न होने पर सवाल उठाया था, जिसकी कोई जाति नहीं उसकी जनगणना कैसे होगी, इस पर लोकसभा के प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने कहा था कि हम जातिगत जनगणना को करवाकर पास करने का काम करेंगे।
EPFO Reports : देश में एक साल में निजी क्षेत्र में सात लाख जॉब हुई कम : सैलजा
BJP-Halopa Alliance : भाजपा और हलोपा में हुआ गठबंधन, मिलकर लड़ेंगे चुनाव : नायब सैनी