होम / Cyber Crime में इस्तेमाल नंबरों को ब्लॉक करने में हरियाणा देशभर में सबसे आगे

Cyber Crime में इस्तेमाल नंबरों को ब्लॉक करने में हरियाणा देशभर में सबसे आगे

• LAST UPDATED : June 7, 2024
  • राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर अब तक कुल 1 लाख 11 हजार 349 मोबाइल नंबर किए गए है ब्लॉक, देशभर में है सबसे अधिक

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Crime : हरियाणा पुलिस ने साइबर अपराध में संलिप्त मोबाइल नंबरों को ब्लॉक करने में देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। साइबर अपराध नियंत्रण को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर यह हरियाणा पुलिस की दूसरी बड़ी उपलब्धि है, जिसकी देशभर में प्रशंसा हो रही है।

राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल के अनुसार 1 जनवरी, 2024 से लेकर 31 अप्रैल 2024 तक देशभर में साइबर अपराध में शामिल कुल 5 लाख 46 हजार मोबाइल नंबर ब्लॉक किए गए हैं जिनमें से 1 लाख 11 हजार मोबाइल नंबर हरियाणा पुलिस द्वारा बंद करवाए गए जोकि देशभर में ब्लॉक किए गए नंबरों का लगभग 20 प्रतिशत है। इस प्रकार हरियाणा पुलिस साइबर अपराधियों के मोबाइल नंबर ब्लॉक करवाने में भी देशभर में पहले स्थान पर पहुंच गई है। हरियाणा पुलिस द्वारा रोजाना लगभग 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

Cyber Crime : अन्य राज्यों के हॉटस्पॉट क्षेत्रों से सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा रोजाना नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। ऐसे में हरियाणा पुलिस का प्रयास है कि साइबर अपराधियों से एक कदम आगे सोचते हुए उनकी धरपकड़ की जाए। इसी कड़ी में हरियाणा पुलिस द्वारा 1 जनवरी, 2024 से लेकर 31 मई, 2024 तक अलग-अलग क्षेत्रों से 1668 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

इनमें से लगभग 400 साइबर अपराधी हरियाणा राज्य से हैं, जबकि लगभग 1200 साइबर अपराधियों को देशभर में साइबर अपराध के हॉटस्पॉट क्षेत्र जैसे आसाम, राजस्थान, झारखंड, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में रेड करके पकड़ा गया। इस प्रकार, हरियाणा पुलिस द्वारा रोजाना 11 साइबर अपराधियों को काबू किया जा रहा है। हरियाणा पुलिस द्वारा देशभर में ऐसे 50 हॉटस्पॉट क्षेत्रों को सूचीबद्ध किया गया है, जहां से साइबर अपराध के मामले सबसे अधिक रिपोर्ट किए जाते हैं

टेलीकॉम कंपनियों के साथ बनाई प्रभावी रणनीति

कपूर ने बताया कि साइबर अपराध में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल नंबरों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि साइबर अपराधियों द्वारा इन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करते हुए लोगों के साथ साइबर ठगी की जाती है। साइबर अपराध में शामिल इन नंबरों को बंद करवाने के लिए प्रभावी योजना बनाई गई। इन मोबाइल नंबरों को ब्लॉक करने को लेकर तीन प्रकार के एक्शन प्लान बनाए गए। सबसे पहले साइबर हेल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों में इस्तेमाल किए गए नंबरों का विवरण निकाला गया और इन्हे ब्लॉक करवाने की कार्रवाई शुरू की गई। हरियाणा पुलिस द्वारा टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई और संदिग्ध मोबाइल नंबरों को बंद करवाने की कार्ययोजना तैयार की गई और 1,11,349 मोबाइल नंबर को ब्लॉक करवाया गया जो कि देशभर में सबसे अधिक है।

अकेले नूंह में पकड़े 18,886 साइबर अपराधी

दूसरा साइबर अपराधियों की धरपकड़ को लेकर हरियाणा में हॉटस्पॉट क्षेत्रों की पहचान करते हुए उन्हें सूचीबद्ध किया गया जहां से साइबर फ्रॉड के सबसे अधिक फोन किए जाते हैं। प्राप्त सूची का विश्लेषण करने पर पाया गया कि हरियाणा के नूंह से इस प्रकार के मामले सबसे अधिक रिपोर्ट किए जा रहे हैं। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने नूंह में विशेष अभियान चलाते हुए साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई।

इस दौरान यह भी पाया गया कि नूंह में सक्रिय साइबर अपराधियों द्वारा अन्य राज्यों से मोबाइल नंबर लाकर उनका इस्तेमाल साइबर फ्रॉड के लिए किया जा रहा है। हरियाणा पुलिस ने इस विशेष अभियान के तहत जिला नूंह में 18,886 मोबाइल नंबरों को ब्लॉक करवाया। इसी दिशा में हरियाणा पुलिस द्वारा एयरटेल कंपनी के साथ पार्टनरशिप करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित समाधान विकसित करने पर भी काम किया जा रहा है। तीसरा दूरसंचार विभाग के सहयोग से तैयार किए गए ‘अस्त्र‘ सॉफ्टवेयर के माध्यम से भी 4,96,562 मोबाइल नंबर बंद करवाए हैं।

यह भी पढ़ें : CISF Officer Slapped MP Kangana : चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कथित तौर पर एक कांस्टेबल रैंक की CISF अधिकारी ने सांसद कंगना को मारा थप्पड़

यह भी पढ़ें : Supreme Court Order : दिल्ली को मिलेगी राहत, हिमाचल प्रदेश देगा 137 क्यूसेक पानी