होम / Hooda Attacks Sugarcane Price : गठबंधन सरकार ने गन्ना किसानों के साथ किया भद्दा मजाक : हुड्डा

Hooda Attacks Sugarcane Price : गठबंधन सरकार ने गन्ना किसानों के साथ किया भद्दा मजाक : हुड्डा

BY: • LAST UPDATED : November 9, 2023
  • गन्ने के भाव में की मात्र 14 रुपए की बढ़ौत्तरी

  • कांग्रेस सरकार बनने पर गन्ने का भाव कम से कम होगा 450 रुपये प्रति क्विंटल

  • हमने 9 साल में गन्ने का भाव 117 रुपये से 310 रुपये यानी 165% बढ़ाया था

  • किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा करने वाली बीजेपी सरकार ने 9 साल में मात्र 20 प्रतिशत ही बढ़ाया रेट

  • किसानों की लागत बहुत बढ़ चुकी है, लेकिन आमदनी घट रही है 

India News (इंडिया न्यूज), Hooda Attacks Sugarcane Price, चंडीगढ़ : बीजेपी-जेजेपी सरकार ने प्रदेश में गन्ने के प्रति क्विंटल भाव में मात्र 14 रुपए की वृद्धि करके किसानों के साथ मज़ाक़ किया है। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गन्ना किसान लम्बे समय से गन्ने का भाव 450 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग कर रहे हैं और हमारी सरकार ने गन्ने के रेट में रिकॉर्डतोड़ 193 रुपए की बढ़ोत्तरी कर उसे 117 से बढ़ाकर 310 रुपए तक पहुंचाया था।

यानी 9 साल में 165% की बढ़ोत्तरी की, जो उस समय देश में सबसे ज्यादा भाव था। जबकि, बीजेपी सरकार ने गन्ने का भाव 2014 के बाद 310 रुपए से बढ़ाकर 2023-24 में 372 रुपए ही किया, यानी 9 साल में मात्र 20% वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान किसानों से गन्ना खरीद के साथ तुरंत भुगतान भी सुनिश्चित किया जाता था। 2014 में सरकार छोड़ते समय गन्ना मिलों पर किसानों का एक पैसा बकाया नहीं था।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ऐलान करते हुए कहा कि अगले साल हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में ही गन्ने का भाव 450 रुपए प्रति क्विंटल हो जाएगा,ज़ो एक बार फिर देश में गन्ने का सर्वाधिक रेट होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने वर्ष 2015 में वादा किया था कि 2022 तक किसान की आमदनी दोगुनी कर देंगे। और 2014 में जब हमने सत्ता छोड़ी तब गन्ने का भाव 310 रुपए था, भाजपा सरकार अगर 2022 तक किसान की आमदनी दोगुनी करने का वादा निभाती तो इस हिसाब से गन्ने का दोगुना भाव 620 बनता है, लेकिन 2022 का साल गुजरे भी एक साल से ज्यादा बीत गया है।

उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने का झूठा वाला करने वाली सरकार में किसान की आमदनी दोगुनी होना तो दूर, किसानों का खर्चा और किसानों पर कर्जा दोगुना हो गया। डीजल-पेट्रोल के दाम दोगुने हो गए, महंगी खाद, कृषि उपकरणों पर टैक्स थोप कर किसानों की कमाई घटाने का काम किया है। जिसके चलते प्रदेश का किसान अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार गन्ने का भाव बढ़ाने के नाम पर कभी 5 रुपये, 10 रुपए तो अब चुनावी साल में सिर्फ 14 रुपए बढ़ाकर किसानों के साथ भद्दा मज़ाक कर रही है। बाजार में चीनी महंगी बिक रही है जबकि सरकार गन्ना किसान को उसकी मेहनत का वाजिब भाव तक नहीं दे रही है।

यह भी पढ़ें : Hathni kund Bairaj : हथिनी कुंड क्षेत्र बनेगा पर्यटन का नया केंद्र : मनोहर लाल

यह भी पढ़ें : Air Quality Index : पॉल्यूशन को लेकर हरियाणा, दिल्ली और पंजाब आमने-सामने

Tags: