होम / ED Raid : CM केजरीवाल के PS बिभव और सांसद एनडी गुप्ता समेत कई AAP नेताओं के घर रेड

ED Raid : CM केजरीवाल के PS बिभव और सांसद एनडी गुप्ता समेत कई AAP नेताओं के घर रेड

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : February 6, 2024
India News (इंडिया न्यूज), ED Raid, नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज फिर दोबारा दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं के ठिकानों पर दबिश दी। शराब नीति मामले से जुड़े लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत सुबह-सुबह ईडी की टीमों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार व आप से जुड़े जुड़े लोगों के परिसरों पर छापा मारा है।

राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के यहां भी रेड

आम आदमी पार्टी ने स्वयं दावा किया है कि उनके नेताओं के घर पर सुबह से ही ईडी की रेड चल रही है। पार्टी नेताओं के अनुसार ईडी राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता (ND Gupta) के घर पर भी छापे की कार्रवाई करने पहुंची है।

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने आज बड़ा खुलासा करने का दावा किया है। वह आप की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम 10 से ज्यादा ठिकानों पर सर्च आपरेशन चला रही है। मुख्यमंत्री केजरीवाल के निजी सचिव के अलावा जल बोर्ड के पूर्व मेंबर रहे शलभ कुमार के घर पर भी तलाशी अभियान जारी है। बताया गया कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली में आम आदमी पार्टी और उससे जुड़े नेताओं के घर पर ईडी का एक्शन जारी है।

यह भी पढ़ें : Haryana Weather Today : प्रदेशभर में आज खिली धूप, लोगों के चेहरे भी खिले

यह भी पढ़ें : Governor Bhiwani Visit : महिला जितनी ज्यादा शिक्षित होगी, देश भी उतनी ही तेजी से तरक्की करेगा : राज्यपाल

Tags: