होम / New Year 2024 : हिमाचल-उत्तराखंड में पर्यटकों की भारी भीड़

New Year 2024 : हिमाचल-उत्तराखंड में पर्यटकों की भारी भीड़

BY: • LAST UPDATED : December 25, 2023

India News (इंडिया न्यूज), New Year 2024 : क्रिसमस और नए साल पर पहाड़ों पर पर्यटकों का हजूम उमड़ना शुरू हो गया है। जैसे ही क्रिसमस और नया साल करीब आता है तो मैदानी इलाकों में रहने वाले लोग इन दिनों का आनंद उठाने के लिए पहाड़ों की ओर रुख करते हैं। पर्यटकों को इन जगहों में मनाली, शिमला, नैतिताल और मंसूरी काफी पसंद होता है।

ऐसे ही शनिवार से भारी संख्या में पर्यटक मनाली पहुंचना शुरू हो गए है। यहां स्थिति ऐसी हो गई है कि मनाली के पहले से ही कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा। इस जाम से शाम तक निजात नहीं मिल पाई। सोलंगनाला से पलचान तक पर्यटकों की गाड़ियां ही गाड़ियां नजर आईं। मनाली में पर्यटकों की भीड़ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां के 90 फीसदी होटल पहले ही फुल हो चुके हैं। ज्यादातर पर्यटक हिमाचल में कुल्लू, मनाली और शिमला जाना पसंद करते हैं। इन तीनों जगहों पर फिलहाल जमकर भीड़ उमड़ी हुई है।

पिछले दो दिनों में बढ़ गई भीड़

वहीं, मनाली में स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दो दिनों में ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिल रही है। इसमें खासकर सुबह और शाम और भी गंभीर स्थिति नजर आ रही है। अचानक पर्यटकों के बढ़ती तादात की वजह से मनाली और कुल्लू में 90 फीसदी होटल पहले से ही बुक हो चुके हैं।

उत्तराखंड में भी बढ़ी पर्यटकों की भीड़

इसके अलावा उत्तराखंड के कई टूरिस्ट प्लेस पर भी पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। क्रिसमस व न्यू ईयर के जश्न को लेकर पर्यटन ज्यादातर नैनीताल की ओर जा रहे हैं। इन दिनों के लिए नैनाताल को दुल्हन की तरह सजाया गया है। बता दें कि रविवार को नैनीताल की प्रसिद्ध नैनीझील के साथ ही सैलानी आसपास के पर्यटक स्थलों की सैर करते और प्राकृतिक सौंदर्य का आनद लेते नजर आए।

यह भी पढ़ें : Covid Cases in India Live Updates : देश में आज आए 628 नए मामले

यह भ्री पढ़ें : Haryana Tourism Department : टूरिस्ट कॉम्पलेक्स और रेस्टोरेंट्स को प्राइवेट कंपनियों को देंगे लीज पर

Tags: