होम / India Corona Updates : कोरोना से भारत में इतने लोगों ने जान गवाई

India Corona Updates : कोरोना से भारत में इतने लोगों ने जान गवाई

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : October 10, 2023

India News (इंडिया न्यूज), India Corona Updates, नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 337 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार कोविड से अब तक जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,32,035 हो चुकी है। देश में संक्रमण के अब तक 4,49,99,392 मामले सामने आ चुके हैं।

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,67,020 हो गई है। संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में अब तक कोविड-19 टीकों की 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

काेराेना की रफ्तार पर एक नजर

गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

यह भी पढ़ें : Diwali Fair in Surajkund : सूरजकुंड मेला परिसर में पहली बार लोग दीवाली मेले का उठाएंगे लुत्फ

यह भी पढ़ें : Chandigarh Metro : चंडीगढ़ वासियों के लिए खुशखबरी, मेट्रो के लिए बछाई जाएंगी लाइनें

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT