होम / India Corona Update : देश में आज आए 48 नए मामले सामने

India Corona Update : देश में आज आए 48 नए मामले सामने

• LAST UPDATED : October 19, 2023

India News (इंडिया न्यूज), India Corona Update, नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 48 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 307 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 5,32,037 हो गई है।

जानिए अब तक इतने मामले आ चुके सामने

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

यह भी पढ़ें : Prime Minister Modi : प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र में आज 511 ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों की शुरुआत करेंगे

यह भी पढ़ें : PM Modi : गाजा में अस्पताल पर हमले में शामिल लोगों को ज़िम्मेदार ठहराया जाए: प्रधानमंत्री मोदी

Tags: