होम / India Corona Update : देश में आज मात्र इतने आए केस

India Corona Update : देश में आज मात्र इतने आए केस

BY: • LAST UPDATED : October 23, 2023

India News (इंडिया न्यूज), India Corona Update, नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 9 नए मामले सामने आए, जिस कारण एक बड़ी राहत मिली है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 245 है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,33,291 है। वहीं संक्रमण के कुल मामले 4,50,01,061 हो गए हैं। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,67,525 हो गई है। देश में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.81 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

कोरोना की रफ्तार पर एक नजर

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

यह भी पढ़ें : Bhairon Singh Shekhawat Birth Anniversary : शेखावत के अनुकरणीय नेतृत्व के लिए भारत हमेशा उनका आभारी रहेगा : प्रधानमंत्री मोदी

यह भी पढ़ें : Police Martyrs Day 2023 : सेवा के प्रति पुलिसकर्मियों की अटूट प्रतिबद्धता वीरता की सच्ची भावना का प्रतीक : प्रधानमंत्री मोदी

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT