होम / India Corona Update : भारत में केवल इतने रह गए उपचाराधीन मरीज

India Corona Update : भारत में केवल इतने रह गए उपचाराधीन मरीज

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 4, 2023
  • 46 नए मामले आए सामने

India News (इंडिया न्यूज़), G20 Summit, नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमण के 46 नए मामले सामने आए हैं, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 491 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर सोमवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

वेबसाइट पर सोमवार जारी आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से अब तक मरने वाले लोगों की कुल संख्या 5,32,023 दर्ज की गई है। देश में कोविड के अब तक कुल 4,49,97,372 (4.49) करोड़ मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार इससे कोविड-19 से उभरने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,64,858 (4.44 करोड़) हो गई है और संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। महामारी से मृत्यु होने की की दर 1.18 प्रतिशत है। वेबसाइट के अनुसार, कोविड-19 रोधी राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड रोधी टीके की अब तक 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

कोरोना की रफ्तार पर एक नजर

गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

यह भी पढ़ें : G20 Summit : शी जिनपिंग G20 समिट में नहीं होंगे शामिल, PM ली कियांग करेंगे चीन का नेतृत्व

यह भी पढ़ें : Vikram Lander Landing Updates : ‘विक्रम’ लैंडर ने चंद्रमा की सतह पर एक बार फिर सॉफ्ट लैंडिंग की : इसरो

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT