होम / India Covid 19 : जानिए देश में इतने आए कोरोना के नए मामले

India Covid 19 : जानिए देश में इतने आए कोरोना के नए मामले

• LAST UPDATED : November 28, 2023

India News (इंडिया न्यूज), India Covid 19, नई दिल्ली : भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 257 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 5,33,298 है, जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 4,50,01,807 है।

संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर हुई 4,44,68,252

मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,68,252 हो गई है। वहीं, देश में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.81 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वेबसाइट के अनुसार, भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 220.67 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : Agniveer Trainee Suicide : अग्निवीर का प्रशिक्षण ले रही महिला ने मुंबई में नौसेना छात्रावास में आत्महत्या की

यह भी पढ़ें : Uttarkashi Tunnel Rescue Live Updates : बस अब मजदूर 4 मीटर दूर : मुख्यमंत्री धामी

यह भी पढ़ें : BCG Vaccine : अंबाला सहित प्रदेश के कई जिलों में चलेगा टीबी बचाव अभियान

Tags: