होम / India Covid Update : भारत में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, कोविड के 594 नए मामले

India Covid Update : भारत में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, कोविड के 594 नए मामले

• LAST UPDATED : December 21, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), India Covid Update, नई दिल्ली : भारत में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 594 नए मामले दर्ज किए गए जिससे उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,669 हो गई जो इससे एक दिन पहले 2,331 थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,06,572) हो गई। वहीं छह मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 5,33,327 हो गई जिसमें केरल में तीन, कर्नाटक में दो और पंजाब में एक मरीज की जान चली गई।

आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,70,576 हो गयी है और स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। संक्रमण से जान गंवाने की दर 1.19 फीसदी है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.67 करोड़ खुराक दी गयी हैं।

यह भी पढ़ें : Parliament Winter Session 2023 : शीतकालीन सत्र के बीच निलंबित किए गए सांसदों की संख्या हुई 143

यह भी पढ़ें : Mansukh Mandaviya on Covid : हमें सतर्क रहने की जरूरत, घबराने की नहीं

यह भी पढ़ें : IPL 2024 Auction : आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे बिके आस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क

Tags: