होम / India News Manch 2023 : सनातन पर किसी का एकाधिकार नहीं : आचार्य प्रमोद कृष्णम

India News Manch 2023 : सनातन पर किसी का एकाधिकार नहीं : आचार्य प्रमोद कृष्णम

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 13, 2023

India News (इंडिया न्यूज), India News Manch 2023, नई दिल्ली: इंडिया न्यूज़ द्वारा हर साल की तरह इस साल भी देश का सबसे बड़ा राजनीतिक मंच आयोजित किया गया है। यह आयोजन दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। आयोजन आज से शुरू होकर 15 दिसंबर, 2023 तक चलेगा। मंच पर देश के कई दिग्गज हस्तियों उपस्थित होंगी। समारोह में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी अपने विचार रखे।

सनातन पर किए सवालों पर आचार्य बोले कि सनातन पर किसी का एकाधिकार नहीं है। जो सत्य है यही सनातन है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके नेता एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म के खिलाफ की गई टिप्पणी पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, डेंगु, मलेरिया और कोड का शार्ट ही डीएमके है, इसीलिए आज डीएमके की यह स्थिति हुई है।

कांग्रेस को आईना क्यों दिखाते हैं आचार्य

आईने दिखाने वाले सवालों पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जवाब देते हुए कहा कि राजनीति में होने का ये मतलब नहीं होता कि हमेशा झूठ ही बोला जाए। यह आज की राजनीति में एक विडम्बना है। उन्होंने कहा कि पूर्व की राजनीति कुछ और थी अब ऐशो आराम की राजनीति हो गई है।

अपनी की पार्टी पर व्यंग 

कांग्रेस के भविष्य के सवालों पर आचार्य ने कहा कि मैं बार-बार पार्टी के आलाकमानों से यह जिक्र करता हूं कि पार्टी के पूराने चेहरों को बदला जाए तो हम चुनाव जीत सकते हैं और उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी से एक और निवेदन है कि राम के खिलाफ मत जाओ और मेरी पार्टी से जातियों के बंटवारे पर जिक्र होते रहते हैं। इन सभी मुद्दों पर कांग्रेस को राजनीति की रोटी सेंकने से छुटकारा पाने पर ही पार्टी का उत्थान होगा।

यह भी पढ़ें : India News Manch 2023 : CEC की नियुक्ति निष्पक्ष होनी चाहिए : राघव चड्ढा

यह भी पढ़ें : India News Manch 2023 : अनुच्छेद 370 पर सुप्रीमकोर्ट का फैसला ऐतिहासिक : राम माधव

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT