India News (इंडिया न्यूज), Jammu And Kashmir News : श्रीनगर : जम्मू के अखनूर सेक्टर में बृहस्पतिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक ड्रोन द्वारा गिराए गए 9 ग्रेनेड और एक आईईडी समेत हथियार एवं विस्फोटक बरामद किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ये हथियार एवं विस्फोटक एक बक्से में बंद थे, जिन्हें एलओसी के निकट पालनवाला में सेना और पुलिस के संयुक्त तलाश अभियान के दौरान बरामद किया गया।
अधिकारियों ने कहा कि बक्से देख कर संदेह हुआ और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। बक्से में से एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 38 कारतूस और नौ ग्रेनेड बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि माना जाता है कि एक ड्रोन के जरिए आतंकवादियों के इस्तेमाल के लिए हथियारों की यह खेप गिराई गई थी। उन्होंने बताया कि जिस बक्से में हथियार और विस्फोटक सामग्री रखी गई थी, वह वैसा ही है जैसा पिछले दिनों नियंत्रण रेखा के पार मौजूद आतंकवादियों ने गिराया था। खौर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें : Rajori Encounter : आतंकियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़, दो कैप्टन समेत चार सैन्यकर्मी शहीद
यह भी पढ़ें : ITBP Jawan Suicide : पंचकूला में आईटीबी जवान ने बैरक में फंदा लगाकर दी जान
यह भी पढ़ें : Rakesh Tikait Karnal Visit : 26 नवंबर से 28 नवंबर तक होगा राष्ट्रीय आंदोलन : राकेश टिकैत