होम / Jammu Kashmir Encounter : अखनूर में आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी मार गिराया

Jammu Kashmir Encounter : अखनूर में आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी मार गिराया

• LAST UPDATED : December 23, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Jammu Kashmir Encounter, श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में अखनूर के खौर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर भारतीय सेना ने आतंकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर एक आतंकी को मार गिराने में सफलता हासिल की है। भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। बता दें कि बीती रात को निगरानी कैमरे में चार आतंकी देखे गए। इतना ही नहीं कैमरे में तीन आतंकी एक शव को इंटरनेशनल बॉर्डर के पार भी ले जाते नजर आए।

पुंछ में सैन्य वाहनों पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद

वहीं मालूम रहे कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए और 3 जख्मी हो गए। सेना के दो वाहनों पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया। सूत्रों का कहना है कि हमला थानामंडी-सुरनकोट रोड पर डेरा की गली नाम के इलाके में हुआ है।

बफलियाज की ओर से 48 राष्ट्रीय राइफल्स की जिप्सी व एक ट्रक डेरा गली आ रहे थे, जहां बुधवार रात आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इस बीच राजौरी-थन्नामंडी-सुरनकोट रोड पर सावनी में घात लगाए आतंकियों ने उन पर पहले ग्रेनेड से हमला किया। इस बीच दोनों वाहनों के रुकते ही दहशतगर्दों ने चारों ओर से घेरकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पाकिस्तान समर्थित पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

यह भी पढ़ें : Wrestling Controversy : रेसलर बजरंग पूनिया ने लौटाया पद्मश्री अवॉर्ड

यह भी पढ़ें : Sakshi Malik ने कुश्ती छोड़ी, जूते निकालकर टेबल पर रखे

यह भी पढ़ें : Dense Fog : अंबाला सहित इन जिलों में 24-25 दिसंबर काे रहेगा घना कोहरा

Tags: