होम / Kharge targets Modi Government : भारत के लिए ‘अमृत काल’ से ज्यादा जरूरत ‘शिक्षा काल’ की : खरगे

Kharge targets Modi Government : भारत के लिए ‘अमृत काल’ से ज्यादा जरूरत ‘शिक्षा काल’ की : खरगे

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : January 19, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Kharge targets Modi Government, नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने देश में शिक्षा की स्थिति को लेकर शुक्रवार को मोदी सरकार पर कड़ा निशाना साधते हुए कहा कि भारत 2024 में अपने छात्रों के लिए न्याय सुनिश्चित करेगा। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि “भारत को ‘अमृत काल’ से ज्यादा ‘शिक्षा काल’ की जरूरत है।”

खरखे ने दिया एएसईआर का हवाला

खड़गे ने वार्षिक शिक्षा स्थिति रिपोर्ट (एएसईआर) का हवाला देते हुए कहा, “2024 में भारत अपने छात्रों के लिए मोदी सरकार से न्याय सुनिश्चित करेगा, क्योंकि शिक्षा पर उसका रिपोर्ट कार्ड घोर विफलता के साथ चिन्हित है।” इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, “ग्रामीण भारत में 14 से 18 वर्ष के 56.7 प्रतिशत छात्र तीसरी कक्षा का गणित हल नहीं कर सकते। इस आयु वर्ग के 26.5 प्रतिशत छात्र अभी भी अपनी क्षेत्रीय भाषा में दूसरी कक्षा के स्तर का पाठ धाराप्रवाह नहीं पढ़ सकते।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 17 वर्ष से 18 वर्ष के आयु वर्ग के 25 प्रतिशत युवाओं ने “रुचि के अभाव” के कारण शिक्षा बंद कर दी है। खरगे ने अपनी पोस्ट के साथ 35 सेकंड का एक वीडियो भी साझा किया जिसमें आरोप लगाया है कि “भाजपा हमारे युवाओं के भविष्य को नष्ट कर रही है।”

यह भी पढ़ें : Ram Lalla Pran Pratishtha Anushthan Day 4 : गर्भ गृह में विराजमान हुई रामलला की मूर्ति

यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir Consecration : 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होगी प्राण-प्रतिष्ठा की रस्म : राय

यह भी पढ़ें : Kartikeya Sharma 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाएंगे

Tags: