India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kuwait Building Fire : कुवैत के मंगाफ की बिल्डिंग में लगी आग में 45 भारतीयों की मौत हुई है जिनके शव आज भारतीय वायुसेना का स्पेशल एयरक्राफ्ट लेकर भारत पहुंचा है। बता दें कि यह स्पेशल एयरक्राफ्ट केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। आग से सबसे ज्यादा 23 लोग केरल के हैं। तदोपरांत एयरक्राफ्ट दिल्ली जाएगा।
आपको बता दें कि आग से जो लोग जिंदा जले हैं उनमें तमिलनाडु के 7, आंध्र प्रदेश-उत्तर प्रदेश के 3-3 और बिहार, कर्नाटक, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब और पश्चिम बंगाल के 1-1 लोग हैं। एक मृतक किस राज्य का है, अभी फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई, उसकी पहचान के लगातार प्रयास जारी हैं।
#WATCH | Ernakulam: Special IAF aircraft carrying the mortal remains of 45 Indian victims in the fire incident in Kuwait reaches Cochin International Airport.
(Source: CIAL) pic.twitter.com/d42RBDAVNz
— ANI (@ANI) June 14, 2024
मालूम रहे कि कुवैत के शहर मंगाफ की एक बिल्डिंग में 12 जून को अचानक भयंकर आग लग गई थी जिसमें 49 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 50 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से 48 शवों की DNA टेस्ट के जरिए पहचान की गई, जिसमें 45 भारतीय निकले, जबकि 3 फिलिपींस के हैं।
यह भी पढ़ें : Human Finger in Ice Cream : मुंबई में आइसक्रीम में निकली मानव उंगली, हड़कंप
यह भी पढ़ें : NEET Result Controversy : केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- 1563 छात्रों को दोबारा परीक्षा का मौका देंगे