होम / Bharat Ratna : लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न सम्मान

Bharat Ratna : लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न सम्मान

BY: • LAST UPDATED : February 3, 2024
  • पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी

India News (इंडिया न्यूज़), Bharat Ratna, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को घोषणा की कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में शामिल आडवाणी का भारत के विकास में महान योगदान है। उन्होंने अपने जीवन में जमीनी स्तर पर काम करने से शुरुआत कर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की।’’

ऐसा कहा जाता है कि राममंदिर आंदोलन से लालकृष्ण आडवामी ने देश की सियासत बदल दी थी. भाजपा के दिग्गज नेता आडवाणी ने 1990 में राममंदिर आंदोलन की शुरुआत की थी. उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर सोमनाथ से अयोध्या तक रथयात्रा की थी. उनकी रथयात्रा ने देश की राजनीति बदलकर रख दी थी. 1992 के अयोध्या राममंदिर आंदोलन उनके नेतृत्व में हुई.

यह भी पढ़ें : Surajkund Mela 2024 : सूरजकुंड मेला शिल्पकारों और कलाकारों के लिए बड़ा आर्थिक मंच : राष्ट्रपति मुर्मु

Tags: